उज्जैन। लोकसभा चुनाव में 19 मई के आखिरी चरण के चुनाव के लिए 17 मई को प्रचार का आखिरी दिन है. आखिरी चरण के प्रचार के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम नरेंद्र मोदी उज्जैन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी के आने से पहले बीती रात भूमि पूजन किया गया. इस दौरान बिजली गुल होने से चार पहिया वाहनों के लाइट में भूमिपूजन किया गया.
सभा को लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष परसराम चौहान ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की धार में हुई सभा के दौरान उन्हें निमंत्रण दिया था. उसके बाद संगठन के नेतृत्व ने भी आग्रह किया था. परसराम चौहान ने कहा कि पहली बार पीएम मोदी खरगोन आ रहे हैं. सभा के लिए खरगोन बड़वानी जिले की एक लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है