ETV Bharat / state

उज्जैन के अस्पतालों को मिली 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें - उज्जैन कोरोना अस्पताल

शनिवार को शासन ने जिले के अस्पतालों को 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें प्रदान की हैं. जिसमें 40 माधव नगर अस्पताल और बाकी 60 जिले के अलग-अलग तहसीलों में भेजी जाएंगी.

Oxygen concentrator
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
author img

By

Published : May 1, 2021, 2:40 PM IST

उज्जैन। जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके कारण जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन की लगातार कमी हो रही है. मद्देनजर शनिवार को शासन ने जिले के अस्पतालों को 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें प्रदान की हैं. जिसमें 40 माधव नगर अस्पताल और बाकी 60 जिले के अलग-अलग तहसीलों में भेजी जाएंगी.

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
  • अब नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी

उज्जैन में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर शासन द्वारा भेजे गए 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों में से 40 कंसंट्रेटर मशीन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा माधव नगर चिकित्सालय के प्रभारी डॉ.एचपी सोनानिया को भेंट की गई हैं. अब माधव नगर अस्पताल में 180 ऑक्सीजन बेड के अलावा 40 नए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ कुल 220 ऑक्सीजन की सुविधा वाले बेड संचालित होगें.

मनमानी पर अंकुश ! RT-PCR समेत कोरोना संबंधी जांचों के दाम तय

  • इन अस्पतालों को मिलेगें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

अब अस्पताल में कोरोना संक्रमितों को जरूरत के मुताबिक ऑक्सीजन बेड आवंटित किए जा सकेंगे. अस्पताल को मशीनें भेंट करने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि वे इसके बाद बड़नगर, नागदा और खाचरौद का निरीक्षण करने जा रहे हैं. इसके अलावा बड़नगर को 20 ऑक्सीजन मशीन भी शनिवार को ही उपलब्ध करवाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि राज्य शासन का प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र के कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को तहसील स्तर पर ही ऑक्सीजन बेड की सुविधा मिले. इसके लिए तराना, महिदपुर, खाचरौंद, नागदा, बड़नगर, घट्टिया आदि स्थानों पर अस्पतालों की क्षमता और सुविधाएं बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

उज्जैन। जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके कारण जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन की लगातार कमी हो रही है. मद्देनजर शनिवार को शासन ने जिले के अस्पतालों को 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें प्रदान की हैं. जिसमें 40 माधव नगर अस्पताल और बाकी 60 जिले के अलग-अलग तहसीलों में भेजी जाएंगी.

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
  • अब नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी

उज्जैन में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर शासन द्वारा भेजे गए 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों में से 40 कंसंट्रेटर मशीन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा माधव नगर चिकित्सालय के प्रभारी डॉ.एचपी सोनानिया को भेंट की गई हैं. अब माधव नगर अस्पताल में 180 ऑक्सीजन बेड के अलावा 40 नए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ कुल 220 ऑक्सीजन की सुविधा वाले बेड संचालित होगें.

मनमानी पर अंकुश ! RT-PCR समेत कोरोना संबंधी जांचों के दाम तय

  • इन अस्पतालों को मिलेगें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

अब अस्पताल में कोरोना संक्रमितों को जरूरत के मुताबिक ऑक्सीजन बेड आवंटित किए जा सकेंगे. अस्पताल को मशीनें भेंट करने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि वे इसके बाद बड़नगर, नागदा और खाचरौद का निरीक्षण करने जा रहे हैं. इसके अलावा बड़नगर को 20 ऑक्सीजन मशीन भी शनिवार को ही उपलब्ध करवाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि राज्य शासन का प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र के कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को तहसील स्तर पर ही ऑक्सीजन बेड की सुविधा मिले. इसके लिए तराना, महिदपुर, खाचरौंद, नागदा, बड़नगर, घट्टिया आदि स्थानों पर अस्पतालों की क्षमता और सुविधाएं बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.