ETV Bharat / state

उज्जैन के चामुंडा माता मंदिर में बना गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए मंदिर में ऐसा क्या हुआ... - गोल्डन बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड

Golden Book of World Record in Ujjain: नए साल की पूर्व संध्या पर उज्जैन के चामुंडा माता मंदिर में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया. यहां गरीबों के लिए बफेट का आयोजन किया गया.

Chamunda Mata Temple
उज्जैन का चामुंडा माता मंदिर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 31, 2023, 9:39 PM IST

Updated : Dec 31, 2023, 10:48 PM IST

उज्जैन के चामुंडा माता मंदिर में बना गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड

उज्जैन। साल के अंतिम दिन रविवार को चामुंडा माता मंदिर में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया. चामुंडा मंदिर समिति की ओर से उन लोगों के लिए भोजन रखा गया जो निर्धन और वंचित वर्ग के हैं. मंदिरों में भोजन प्रसादी तो सभी को मिलती है लेकिन इस बार गरीब लोगों के लिए बफेट का आयोजन किया गया. इसके साथ ही मंदिर में एक साथ चारों धाम, 12 ज्योतिर्लिंग और 51 शक्तिपीठों के दर्शन का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है. यहां एक साथ दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए गए.

Chamunda Mata Temple
मंदिर में विराजमान चामुंडा देवी

एक साथ बने दो वर्ल्ड रिकॉर्ड: शहर में स्थित चामुंडा माता मंदिर में 31 दिसंबर को एक साथ दो गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बने. दरअसल पहले वर्ल्ड रिकॉर्ड में निर्धन और वंचित वर्ग के लोगों के लिए शाही भोज का आयोजन किया गया. जिसमें उन लोगों के लिए बड़ी-बड़ी शादियों में होने वाले बफेट की तरह व्यवस्था की गई था. सभी ने शाही अंदाज में खाना खाया. और दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड चामुंडा माता मंदिर में चारों धाम, 12 ज्योतिर्लिंग और 51 शक्तिपीठों के दर्शन का बना. इसके पहले चामुंडा माता मंदिर में अगस्त 2022 में सबसे ज्यादा हरियाली खिचड़ी बनाने के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हो चुका है.

Buffet organize for poor
मंदिर में गरीबों के लिए बफेट का आयोजन

ये भी पढ़ें:

नए साल में लगेगा छप्पन भोग: चामुंडा माता मंदिर के सदस्य राजेन्द्र शाह ने बताया कि 1 जनवरी को चमुण्डा माताजी का आकर्षक श्रृंगार कर छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा.सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक हलवा प्रसादी का वितरण होगा. वहीं 2 जनवरी को छप्पन भोग प्रसादी का वितरण होगा. यह आयोजन चामुंडा माता मंदिर एवं लायंस ऑफ उज्जैन द्वारा आयोजित किया जा रहा है.

उज्जैन के चामुंडा माता मंदिर में बना गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड

उज्जैन। साल के अंतिम दिन रविवार को चामुंडा माता मंदिर में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया. चामुंडा मंदिर समिति की ओर से उन लोगों के लिए भोजन रखा गया जो निर्धन और वंचित वर्ग के हैं. मंदिरों में भोजन प्रसादी तो सभी को मिलती है लेकिन इस बार गरीब लोगों के लिए बफेट का आयोजन किया गया. इसके साथ ही मंदिर में एक साथ चारों धाम, 12 ज्योतिर्लिंग और 51 शक्तिपीठों के दर्शन का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है. यहां एक साथ दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए गए.

Chamunda Mata Temple
मंदिर में विराजमान चामुंडा देवी

एक साथ बने दो वर्ल्ड रिकॉर्ड: शहर में स्थित चामुंडा माता मंदिर में 31 दिसंबर को एक साथ दो गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बने. दरअसल पहले वर्ल्ड रिकॉर्ड में निर्धन और वंचित वर्ग के लोगों के लिए शाही भोज का आयोजन किया गया. जिसमें उन लोगों के लिए बड़ी-बड़ी शादियों में होने वाले बफेट की तरह व्यवस्था की गई था. सभी ने शाही अंदाज में खाना खाया. और दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड चामुंडा माता मंदिर में चारों धाम, 12 ज्योतिर्लिंग और 51 शक्तिपीठों के दर्शन का बना. इसके पहले चामुंडा माता मंदिर में अगस्त 2022 में सबसे ज्यादा हरियाली खिचड़ी बनाने के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हो चुका है.

Buffet organize for poor
मंदिर में गरीबों के लिए बफेट का आयोजन

ये भी पढ़ें:

नए साल में लगेगा छप्पन भोग: चामुंडा माता मंदिर के सदस्य राजेन्द्र शाह ने बताया कि 1 जनवरी को चमुण्डा माताजी का आकर्षक श्रृंगार कर छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा.सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक हलवा प्रसादी का वितरण होगा. वहीं 2 जनवरी को छप्पन भोग प्रसादी का वितरण होगा. यह आयोजन चामुंडा माता मंदिर एवं लायंस ऑफ उज्जैन द्वारा आयोजित किया जा रहा है.

Last Updated : Dec 31, 2023, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.