देवास। उज्जैन संभाग डीआईजी मनीष कपूरिया ने शुक्रवार शाम को देवास जिले के नेमावर घाट पर मां नर्मदा के दर्शन किए, और कोरोना मुक्त भारत की कामना की. डीआईजी का यह जिले का आकस्मिक दौरा था. वे केवल मां नर्मदा के दर्शन करने के लिए नेमावर आये थे. सिद्धनाथ मंदिर बंद होने के कारण वहां नहीं जा सके. साथ ही डीआईजी ने लॉकडाउन के दौरान पुलिस व्यवस्था का जायजा भी लिया.
डीआईजी कपूरिया ने चर्चा में बताया कि लंबे समय तक क्षेत्र की जनता ने कोरोना वायरस को बड़ी गंभीरता पूर्वक लिया है. इस क्षेत्र पर नर्मदा मैय्या की कृपा रही साथ ही भोलेनाथ की कृपा है. इसके चलते हम इस पर विजय पाएंगे साथ ही कहा की सबसे पहले मैं क्षेत्र की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं. लॉकडाउन को जनता ने गंभीरता से लिया और अच्छे से पालन किया. लेकिन अब कठिनाई का दौर लगभग समाप्ति की ओर है. बीमारी को हमने लगभग कंट्रोल कर लिया है इसका प्रतिफल हमें मिले.
मेरी सभी जनता से अपील है, जो व्यक्तिगत दूरी है उसका पालन करें. उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार का कोई बीमारी की आशंका हो तो तत्काल निकट के अस्पताल जाकर उसका चेकअप कराएं. जनता का शुक्रिया अदा करते हुए शुभकामनाएं दी. डीआईजी कपूरिया ने मां नर्मदा में स्नान कर पूजा अर्चना की और क्षेत्र की उन्नति सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की.