उज्जैन। वैसे तो बड़े महानगरों में शादी समारोह में 80 से 90 लख रुपए का खर्च आता है, लेकिन आजकल डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन भी ज्यादा बढ़ गया है. ऐसे में अब उज्जैन शहर भी इससे अछूता नहीं है, क्योंकि अब अलग-अलग राज्यों से आकर उज्जैन में वेडिंग करने आने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. उज्जैन में 15 ऐसे बड़े होटल हैं. जहां पर सारी सुविधाएं उपलब्ध है. जो लोग शादी में शामिल होने आते हैं, उन्हें महाकाल मंदिर दर्शन और महाकाल लोक घूमने का मौका भी मिलता है. जिसके कारण उज्जैन शहर में छोटे से छोटे व्यापार करने वाले लोगों का रोजगार चल रहा है. वहीं होटल संचालकों की माने तो जब से महाकाल लोक बना है, तब से डेस्टिनेशन वैडिंग का चलन भी उज्जैन में बढ़ गया है.
उज्जैन में उपलब्ध है सारी सुविधाएं: उज्जैन में शादी में शामिल होने वाले बारात के साथ-साथ धार्मिक नगरी होने के कारण महाकालेश्वर भगवान के दर्शन लाभ और महाकाल लोक देखने का मौका भी मिलता है. इस कारण से उज्जैन में ऑटो रिक्शा छोटे दुकानदार से लेकर तमाम लोगों का रोजगार भी चल निकला है. उज्जैन में अधिकतर होटल में पार्किंग की स्पेस ज्यादा है. मूल रूप से पूरी सुविधाएं ज्यादा कैमरे, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जैसी सुविधाएं पास में होने के कारण और मार्केट होने के कारण लोगों को आसानी होती है.
अब महाकाल मंदिर और महाकाल लोक बनने के बाद से करीब 200 करोड़ की तो सिर्फ वेडिंग हो रही है. क्योंकि अहमदाबाद, उदयपुर, सूरत ,बडौदा, मुंबई, इंदौर जैसे महानगरों में होने वाली शादियां 80 से 90 लख रुपए में होती है, वही उज्जैन में 5 से 20 लाख के आसपास का खर्चा आता है. जैसे व्यक्ति का बजट होता है. इस बजट में शादी समारोह का आयोजन हो जाता है.
वहीं इस बार शादी समारोह के मुहूर्त की बात की जाए तो देवउठनी एकादशी तक 27 श्रेष्ठ मुहूर्त विवाह के है.
विवाह के शुभ मुहूर्त-
- नवंबर माह में 27, 28, 29
- दिसंबर माह में 4,5,6,7,9,10,13,14
- जनवरी माह में 16,17,20,21,27,28,29,30,31
- फरवरी माह में 4,5,6,7,12,13,14,18,19,25,26,27
- मार्च माह में 1,2,3,4
- अप्रैल माह में 1,8,26
- (मई जून में गुरु शुक्र के तारा अस्त रहेंगे)
- जुलाई में 9,11,15
उज्जैन में आता है कम खर्च: उज्जैन में बड़े शहरों की अपेक्षा करीब 40 से 50 प्रतिशत कम खर्च में शादियां हो रही है. उज्जैन देश के टॉप वेडिंग डेस्टिनेशन्स में शामिल होने को है. इसके साथ ही बड़े महानगरों में शादियों में होने वाला खर्च तो उज्जैन की वेडिंग डेस्टिनेशन से करीब 70 प्रतिशत तक महंगा होता है. वहीं महानगर जैसे शहरों की बात की जाए, तो यहां होने वाली शादी उज्जैन में होने वाली शादी 40 प्रतिशत महंगी होती है. उज्जैन में 15 ऐसे होटल हैं, जहां प्रति वर्ष 150 से अधिक डेस्टिनेशन वेडिंग हो रही है. जिससे उज्जैन शहर को 200 करोड़ का बिजनेस मिला है.
यहां पढ़ें... |
उज्जैन के लोगों की बनी पहचान: इंपीरियल होटल के मैनेजर ने बताया कि महाकाल की नगरी में जितने भी मेहमान आते हैं. उनका स्वागत करना चाहूंगा. एक धार्मिक स्थान अपना जो महाकाल नगरी उज्जैन है. उसमें लोगों का एक ही जुनून रहता है. यहां के लोगों की एक पहचान बन गई है. सभी होटल मालिक लोगों का ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखते हैं और जिन लोगों का शादी में महानगरों में खर्चा करोड़ों में आता है. वही उज्जैन में सिर्फ लाखों का आता है और सारी सुविधाएं मिल जाती है.