उज्जैन। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र से महिला के साथ साइबर ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. महिला के खाते से 4 लाख 50 हजार रुपये साइबर ठगों ने उड़ाए लिए जिसकी जानकारी महिला को 2 महीने बाद मिली. इसके बाद महिला ने अब साइबर सेल पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस का कहना है कि "जांच के बाद ही इस मामले पर कुछ कहा जा सकेगा क्योंकि मामला 2 महीने पुराना है. वहीं, महिला सच कह रही है या झूठ इसका पता किया जा रहा है. वाकई अगर ठगी हुई है तो आरोपी की तलाश कर उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी."
खाते से खुद-ब-खुद उड़े लाखों रुपए: शहर के बसंत विहार में रहने वाली सपना शर्मा के साथ साइबर ठगी की घटनाक्रम हुई है. सपना शर्मा ने शिकायत में बताया कि "मेरे मोबाइल पर इनाम खोलने के लिए 2 माह पहले फोन आया था, जिसके बाद एक मैसेज आया लेकिन खाते से रुपए डेबिट होने का कोई मैसेज नहीं मिला. इससे मुझे तत्काल घटना का पता नहीं चल पाया, बुधवार को मुझे 830 रुपए का पेमेंट किसी को ऑनलाइन करना था. जब पेमेंट करने लगी तो ट्रांजैक्शन फेल हो गया और पता चला कि खाते में 24 रुपए की राशि है जिसको देख मैं परेशान हो गई और परिवार के साथ साइबर थाने में इसकी शिकायत की."
ये खबरें भी पढ़ें... |
बैंक वालों ने भी कर दिया इंकार: ठगी का शिकार हुई महिला सपना शर्मा जब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया माधवनगर शाखा पर पहुंची तो उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि "बैंक ने घटना के 2 माह बीत जाने के बाद शिकायत करने पर राशि वापस करने से मना कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने उल्टा समझाइश दी गई कि इतनी राशि खाते से डेबिट होने के तुरंत बाद शिकायत की गई होती, तो रिकवरी की उम्मीद थी लेकिन अब कोई उम्मीद नहीं है." ऐसे में बैंक के ऊपर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या दो महा पुराना डेटा बैंक के पास नहीं है और अगर है तो वह किस तरह से साइबर सेल पुलिस को मदद करेगी.