ETV Bharat / state

'पति-पत्नी और वो' के चक्कर में गई महिला की जान, बंद बक्से में मुड़ी हुई लाश मिलने से उज्जैन में हड़कंप - Madhya Pradesh News

उज्जैन के एक घर से बंद पेटी में महिला की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया. महिला का शव जालिमाना तरीके से मरोड़ा गया था. मृतका के मायके पक्ष ने मामले में ससुरालियों पर हत्या के संगीन आरोप लगाए हैं. पुलिस की टीम जाच में जुटी है और मामले का जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है.

Ujjain Crime News
पेटी में बंद मिला महिला का शव
author img

By

Published : May 12, 2023, 7:16 PM IST

Updated : May 12, 2023, 7:44 PM IST

पेटी में बंद मिला महिला का शव

उज्जैन। उज्जैन में एक महिला की तोड़-मरोड़कर पेटी में बंद लाश मिली है. लाश भी उसके घर से मिलने से मामला सनसनीखेज हो गया है. घटना उज्जैन के थाना नरवर क्षेत्र के पालखंडा गांव का है जहां मृतका दीपा अपने ससुराल में पति और परिजन के साथ रहती थी. अचानक बंद बक्से में लाश मिलने के बाद से इलाके में हड़कंप मचा है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शक के आधार पर पुलिस घरवालों के साथ ही आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर रही है. महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया और पीएम के बाद लाश को अंतिम संस्कार के लिए परिजन के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस और FSL की टीम जांच कर रही है. मौके पर पहुंचे अधिकारी भी हत्या का तरीका देख हैरान हैं. लाश को बेहद बेदर्दी से मरोड़कर पेटी में जबरन बंद किया गया था.

मृतिका के भाई ने ससुरालियों पर लगाया आरोपः इस मामले पर मृतका के भाई हेमन्त चौहान ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने खुलासा करते हुए आरोप लगाया कि "बहन की हत्या उसके पति विजय परमार, परिजन अंतर सिंह परमार और सावित्री परमार ने की है. 1 दिन पहले मेरे पास मेरी बहन के पति (यानी जीजा) का कॉल आया था कि उसका महिला से तलाक करा दो नहीं तो ठीक नहीं होगा. मैंने उसे कोर्ट व पुलिस के पास जाने की सालह दी और फिर फोन काट दिया था. क्योंकि पिछले कई सालों से पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था और इस तरह के कॉल्स आते रहते थे. मगर इस बार एक दूसरी औरत बीच में आ गई. उसकी बहन को अपने पति के किसी और महिला के साथ संबंध पर आपत्ति थी और दोनों के बीच इसे लेकर झगड़ा हुआ था. मगर पति-पत्नी के आपसी विवाद में उसे इस बात का कतई अंदेशा नहीं था कि उसकी बहन की हत्या कर ससुराली लाश को पेटी में बंद कर देंगे."

कपल के 2 बच्चे हैं: हेमन्त ने पुलिस को बताते हुए कहा कि 1996 में दीपा की शादी विजय परमार से हुई थी. इनकी शादी के बाद शुरुआत में सब कुछ ठीक चला और दोनों के 2 बच्चे हुए. अब दोनों जवान हो चुके हैं. लड़के की उम्र 17 साल है और लड़की 21 साल की. मृतका के भाई ने कहा कि डेढ़ साल पहले भी पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ था और मामला कोर्ट तक पहुंचा. बाद में दोनों ने कोर्ट में ही समझौता कर लिया और परिवार के रुप में बने रहने का निर्णय लिया था. मगर अब यह अंत बेहद दुखद है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

मामला दर्ज कर जांच की शुरूः इस मामले में जांच अधिकारी सुरेंद्र देवड़ा ने बताया कि महिला की लाश को उसके पति ने ही देखा. पति को संदिग्ध हालत में घर के अंदर ही पेटी में लाश मिली और उसने ही जानकारी पुलिस को दी. अधिकारी ने कहा कि मौके पर पुलिस व FSL की टीम ने कई साक्ष्य जुटाए हैं और उसी के आधार पर महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है.

पेटी में बंद मिला महिला का शव

उज्जैन। उज्जैन में एक महिला की तोड़-मरोड़कर पेटी में बंद लाश मिली है. लाश भी उसके घर से मिलने से मामला सनसनीखेज हो गया है. घटना उज्जैन के थाना नरवर क्षेत्र के पालखंडा गांव का है जहां मृतका दीपा अपने ससुराल में पति और परिजन के साथ रहती थी. अचानक बंद बक्से में लाश मिलने के बाद से इलाके में हड़कंप मचा है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शक के आधार पर पुलिस घरवालों के साथ ही आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर रही है. महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया और पीएम के बाद लाश को अंतिम संस्कार के लिए परिजन के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस और FSL की टीम जांच कर रही है. मौके पर पहुंचे अधिकारी भी हत्या का तरीका देख हैरान हैं. लाश को बेहद बेदर्दी से मरोड़कर पेटी में जबरन बंद किया गया था.

मृतिका के भाई ने ससुरालियों पर लगाया आरोपः इस मामले पर मृतका के भाई हेमन्त चौहान ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने खुलासा करते हुए आरोप लगाया कि "बहन की हत्या उसके पति विजय परमार, परिजन अंतर सिंह परमार और सावित्री परमार ने की है. 1 दिन पहले मेरे पास मेरी बहन के पति (यानी जीजा) का कॉल आया था कि उसका महिला से तलाक करा दो नहीं तो ठीक नहीं होगा. मैंने उसे कोर्ट व पुलिस के पास जाने की सालह दी और फिर फोन काट दिया था. क्योंकि पिछले कई सालों से पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था और इस तरह के कॉल्स आते रहते थे. मगर इस बार एक दूसरी औरत बीच में आ गई. उसकी बहन को अपने पति के किसी और महिला के साथ संबंध पर आपत्ति थी और दोनों के बीच इसे लेकर झगड़ा हुआ था. मगर पति-पत्नी के आपसी विवाद में उसे इस बात का कतई अंदेशा नहीं था कि उसकी बहन की हत्या कर ससुराली लाश को पेटी में बंद कर देंगे."

कपल के 2 बच्चे हैं: हेमन्त ने पुलिस को बताते हुए कहा कि 1996 में दीपा की शादी विजय परमार से हुई थी. इनकी शादी के बाद शुरुआत में सब कुछ ठीक चला और दोनों के 2 बच्चे हुए. अब दोनों जवान हो चुके हैं. लड़के की उम्र 17 साल है और लड़की 21 साल की. मृतका के भाई ने कहा कि डेढ़ साल पहले भी पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ था और मामला कोर्ट तक पहुंचा. बाद में दोनों ने कोर्ट में ही समझौता कर लिया और परिवार के रुप में बने रहने का निर्णय लिया था. मगर अब यह अंत बेहद दुखद है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

मामला दर्ज कर जांच की शुरूः इस मामले में जांच अधिकारी सुरेंद्र देवड़ा ने बताया कि महिला की लाश को उसके पति ने ही देखा. पति को संदिग्ध हालत में घर के अंदर ही पेटी में लाश मिली और उसने ही जानकारी पुलिस को दी. अधिकारी ने कहा कि मौके पर पुलिस व FSL की टीम ने कई साक्ष्य जुटाए हैं और उसी के आधार पर महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : May 12, 2023, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.