उज्जैन। कहारवाड़ी में परमधाम आश्रम में रहने वाले साधु के साथ शिवाशीष यात्रीगृृह संचालित करने वाली महिला उसके पुत्र व भांजे ने मारपीट कर दी. तीनों आरोपितों ने उसे खींचकर अपने यात्रीगृह में बंद कर लिया और उसे पाइप से पीट दिया. पूरी घटना का सीसीटीवी सामने आया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
साधु को खींचते हुए यात्रीगृह ले गए आरोपी: उज्जैन की महाकाल पुलिस ने बताया कि ''स्वामी बोधानंद महाराज कहारवाड़ी में स्थित परमधाम आश्रम में पूजा-पाठ करता है. आश्रम के सामने ही यात्रीगृह संचालित करने वाली ममता उसके पुत्र अंकित खराड़ी और उसकी बहन के पुत्र गौरव ने शनिवार सुबह स्वामी बोधानंद के साथ उस समय मारपीट कर दी जब वह पूजा के लिए फूल लेने के लिए जा रहा था. तीनों ने पहले उसे आश्रम के बाहर लाकर पीटा. उसके बाद साधु को खींचते हुए अपने यात्रीगृह ले गए और वहां चैनल बंद कर उसके साथ मारपीट की.''
घायल साधु का इलाज जारी: स्वामी बोधानंद का शोर सुनकर आसपास के रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी. जिस पर महाकाल थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और स्वामी बोधानंद को मुक्त करवाया. पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं, स्वामी बोधानंद को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. घायल ने पुलिस को बताया कि ''तीनों आरोपित उससे पुरानी रंजिश रखते हैं, इस वजह से उस पर हमला किया गया है.''
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
छेड़छाड़ के झूठे केस में फंसाने की धमकी: स्वामी बोधानंद ने बताया कि ''वह और आसपास के रहवासी महिला से काफी परेशान हैं. महिला उसे जाति सूचक शब्द कहने व छेड़छाड़ के झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है. तीनों आरोपितों के खिलाफ कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम, एसपी सचिन शर्मा, निगम आयुक्त रोशन सिंह से भी जनसुनवाई में शिकायत की जा चुकी है. गुरुवार को ही पुलिस ने उसे बयान दर्ज करवाने के लिए महाकाल थाने बुलाया था.''
पुलिस ने किया केस दर्ज: उज्जैन महाकाल थाना पुलिस ने संत की शिकायत पर तीन को नामजद आरोपी बनाया है. जिसमें अंकित, गौरव व ममता खराड़ी का नाम शामिल है. थाना महाकाल पुलिस ने तीनों के विरुद्ध धारा 341, 342, 323, 294, 506, 34 में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाएगा.