उज्जैन। एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों से 45 ग्राम स्मैक (275पुड़िया), 17ग्राम एमडी पाउडर(ड्रग), 2 मोबाइल, 1 दुपहियां वाहन जब्त किया है और उनके विरुद्ध NDPS एक्ट व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. तस्करों में से एक उज्जैन के ही अमरपुरा का निवासी है. यासीन पिता यूनुस लाल पास से 275 पुड़िया 45 ग्राम पाउडर बरामदगी की गई है. दूसरा तस्कर जिला झालावाड़ राजस्थान भवानीमंडी का निवासी है.
मंदसौर में 500 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार,करीब 50 लाख बताई जा रही कीमत
एक आरोपी पर 10 से ज्यादा मामले : आरोपी शाहनवाज पिता अनवर के कब्जे से 17 ग्राम एमडी पाउडर बरामद किया है. कीमत 4 लाख करीब है. वहीं उज्जैन अमरपुरा निवासी यूनुस तस्कर के पूर्व के रिकॉर्ड की बात करें तो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हत्या हत्या का प्रयास अवैध वसूली आर्म्स एक्ट जुआ एक्ट एनडीपीएस सेठ आदि के 10 से अधिक अपराध दर्ज हैं. दरअसल, ये पूरा मामला 21 नवंबर सोमवार का है. थाना महाकाल पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो तस्कर स्मैक पाउडर व एमडी पाउडर लिए लालपुल ब्रिज के नीचे डिलीवरी करने मोटरसाइकिल से पहुंचे हैं.