ETV Bharat / state

Ujjain Crime News: साधु के वेश में 2 युवक लोगों के घरों में रहे थे तांक-झांक, हिंदू जागरण मंच ने किया पुलिस के हवाले

उज्जैन में दो युवक फर्जी तरीके से साधु संतों का रूप धारण कर लोगों के घरों में तांक-झांक कर रहे थे. इस पर हिंदू जागरण मंच के लोगों ने शक होने के बाद उन्हें पकड़ा और पूछताछ करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.

Ujjain News
उज्जैन में साधु के वेश में घूम रहे 2 युवक
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 2:23 PM IST

उज्जैन में साधु के वेश में घूम रहे 2 युवक

उज्जैन। धार्मिक नगरी होने के कारण उज्जैन में भिक्षा मांगने वालों की भी कमी नहीं है, लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो अपना रूप धारण कर फर्जी तरीके से भिक्षा मांग रहे हैं. ऐसा ही यह वाक्या नीलगंगा थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां साधु संत के भेष में कुछ युवक लोगों के घरों में ताक-झांक कर रहे थे. वहीं, हिंदू जागरण मंच के लोगों को शक हुआ तो पकड़ कर पूछताछ की और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया, जहां पुलिस ने पूछताछ कर उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया है.

ये है मामलाः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में साधु संतों का रूप धारण कर विशेष समुदाय के लोग भिक्षा मांग रहे थे और लोगों के घरों में नजर रख रहे थे. वहीं, हिंदू जागरण मंच के लोगों को शक हुआ तो उन्होंने सराफत योगी और अन्य संत को पकड़ा और आधार कार्ड चेक किया. इसमें एक का नाम सराफत जोगी जोकि उत्तर प्रदेश का निवासी निकला, वहीं एक अन्य की जांच की जा रही है. इसके बाद हिंदू जागरण मंच के लोगों ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस ने पूछताछ कर और वेरीफाई करने के बाद हिदायत देकर अभी फिलहाल दोनों को छोड़ दिया है. लेकिन पुलिस इनकी गतिविधियों पर नजर बनाए रखे हुई है.

ये भी पढ़ें :-

लोगों की शिकायत पर पकड़े फेक साधु संतः इस मामले को लेकर एडिशनल एसपी गुरु प्रसाद पाराशर ने बताया कि, ''कुछ लोग साधु संत के रूप में नीलगंगा थाना क्षेत्र में घूम रहे थे. लोगों की शिकायत पर उन्हें पकड़ कर पूछताछ की, तो उनके पास से पूजा पाठ की सामग्री निकाली और आधार कार्ड चेक किया, तो वह उत्तर प्रदेश के निवासी निकले. वेरीफाई करने के बाद उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया है.''

उज्जैन में साधु के वेश में घूम रहे 2 युवक

उज्जैन। धार्मिक नगरी होने के कारण उज्जैन में भिक्षा मांगने वालों की भी कमी नहीं है, लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो अपना रूप धारण कर फर्जी तरीके से भिक्षा मांग रहे हैं. ऐसा ही यह वाक्या नीलगंगा थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां साधु संत के भेष में कुछ युवक लोगों के घरों में ताक-झांक कर रहे थे. वहीं, हिंदू जागरण मंच के लोगों को शक हुआ तो पकड़ कर पूछताछ की और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया, जहां पुलिस ने पूछताछ कर उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया है.

ये है मामलाः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में साधु संतों का रूप धारण कर विशेष समुदाय के लोग भिक्षा मांग रहे थे और लोगों के घरों में नजर रख रहे थे. वहीं, हिंदू जागरण मंच के लोगों को शक हुआ तो उन्होंने सराफत योगी और अन्य संत को पकड़ा और आधार कार्ड चेक किया. इसमें एक का नाम सराफत जोगी जोकि उत्तर प्रदेश का निवासी निकला, वहीं एक अन्य की जांच की जा रही है. इसके बाद हिंदू जागरण मंच के लोगों ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस ने पूछताछ कर और वेरीफाई करने के बाद हिदायत देकर अभी फिलहाल दोनों को छोड़ दिया है. लेकिन पुलिस इनकी गतिविधियों पर नजर बनाए रखे हुई है.

ये भी पढ़ें :-

लोगों की शिकायत पर पकड़े फेक साधु संतः इस मामले को लेकर एडिशनल एसपी गुरु प्रसाद पाराशर ने बताया कि, ''कुछ लोग साधु संत के रूप में नीलगंगा थाना क्षेत्र में घूम रहे थे. लोगों की शिकायत पर उन्हें पकड़ कर पूछताछ की, तो उनके पास से पूजा पाठ की सामग्री निकाली और आधार कार्ड चेक किया, तो वह उत्तर प्रदेश के निवासी निकले. वेरीफाई करने के बाद उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.