उज्जैन। मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव है. इसके लिए कांग्रेस पार्टी में टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है. इस बीच कांग्रेस नेता रवि भदौरिया का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसको लेकर अब मुस्लिम समाज इसका विरोध कर रहा है. कांग्रेस में कलह का ऑडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम समाज में आक्रोश है. कांग्रेस पार्टी के समर्थकों ने रवि भदौरिया के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि रवि को हटाओ वरना हमसे इस्तीफे लो. जिसके तुरंत बाद जवाब देने तक रवि भदौरिया को हटाने के आदेश जारी किए गए. वहीं, रवि भदौरिया से इस मामले में कांग्रेस कमेटी भोपाल ने 3 दिन में स्पष्टीकरण मांगा है.
मुस्लिम समाज ने कांग्रेस नेता के खिलाफ खोला मोर्चा: 19 जून को पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ उज्जैन दौरे पर पहुंचे. इनके दौरे से पहले शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया के नाम से एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऑडियो में बताया जा रहा है कि रवि भदौरिया अपनी पार्टी के ही कार्यकर्ता से बातचीत में मुस्लिम समाज को धार्मिक नगरी में टिकट नहीं मिलने की बात कह रहे हैं. वह प्रदेश उपाध्यक्ष नूरी खान पर तंज कस रहे हैं. अब इस मामले में कांग्रेस समर्थक मुस्लिम समाज के लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. रवि भदौरिया के विरुद्ध प्रेस वार्ता कर मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि अगर भोपाल कांग्रेस कमेटी रवि भदौरिया को नहीं हटाती है तो हम से इस्तीफा लेने के लिए तैयार रहें. प्रेस वार्ता के तत्काल बाद भोपाल कांग्रेस कमेटी की ओर से आदेश जारी हुआ, जिसमें रवि भदौरिया को 3 दिन में जवाब देने तक पद से मुक्त करने की बात कही गई है. हालांकि भोपाल कांग्रेस कमेटी ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया से 3 दिन में स्पष्टीकरण मांगा है.
रवि भदौरिया को पद से हटाने की मांग: मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने लेटर जारी किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया में चल रहे ऑडियो के अनुसार आपका आचरण अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. आपको कारण बताओ नोटिस दिया गया है. इसका जवाब आने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विचार करेगी. तब तक आपको आपके वर्तमान दायित्व अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी के पद से तत्काल प्रभाव से मुक्त किया जाता है.
अल्पसंख्यक समाज को क्या जवाब देगी कांग्रेस: उज्जैन मुस्लिम समाज के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से कहा कि "उज्जैन सहित मध्य प्रदेश की 25 विधानसभा सीटों पर मुस्लिम समाज निर्णायक भूमिका निभाता है. जब कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है इतने अच्छे अवसर पर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष होने के नाते सार्वजनिक तौर पर ऐसी टिप्पणी निंदनीय है. जो लोग अल्पसंख्यक समाज में कांग्रेस को वोट देने के लिए मोटिवेट करते हैं, ऐसे लोग जब कांग्रेस के लिए वोट मांगने धरातल पर अल्पसंख्यक समाज के पास जाएंगे तो इसका जवाब शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कहां से लाएंगे."
कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष का विरोध: शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष की शिकायत कमलनाथ और राहुल गांधी तक पहुंचाई जाएगी, साथ ही शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष को पद से हटाने की बात रखी जाएगी. हम किसी भी विधानसभा प्रत्याशी के समर्थन में या विरोध में नहीं हैं. पार्टी अध्यक्ष जिसको भी विधानसभा के टिकट देंगे हम उनके लिए काम करेंगे लेकिन सार्वजनिक तौर पर समाज को प्रतिनिधित्व न देने की इस टिप्पणी का हम खुद विरोध करते हैं. इस अवसर पर सय्यद इकबाल, शाहिद भाई एडवोकेट समेत अन्य मुस्लिम समाज के कांग्रेस के नेता गण उपस्थित थे.