उज्जैन। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अभी 4 से 5 महीने का वक्त बाकी है, लेकिन उससे पहले कांग्रेस में टिकट लेने और मिलने की बात को लेकर अब नेता एक दूसरे पर कटाक्ष करने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं उज्जैन शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया का ऑडियो वायरल होने से भूचाल आ गया है, जिसमें वे कांग्रेस नेत्री नूरी खान द्वारा अपने समर्थकों के साथ कमलनाथ के मिलने से नाराज दिख रहे हैं. इस ऑडियो में पूर्व शहर अध्यक्ष बटुक शंकर जोशी के साथ और लोगों के बारे में भदौरिया आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए ये भी कह देते है कि कोई मुस्लिम नेता धार्मिक नगरी के अंदर टिकट नहीं ला पाएगा. हालांकि ETV Bharat इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
कांग्रेस नेता ने अपने कार्यकर्ताओं को बोले अपशब्द: उज्जैन में अभी चुनाव की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कांग्रेस के कई नेता ऐसे हैं जो अपने आप को दावेदार समझ रहे हैं. बात करें उज्जैन उत्तर से कांग्रेस के नेता विक्की यादव ने समझा है कि वहां से वे विधायक का टिकट लेकर आएंगे तो वे अलग-अलग जगह अपना प्रचार-प्रसार कर अपनी दावेदारी दिखाने में लगे हैं. वहीं माया राजेश त्रिवेदी भी उज्जैन उत्तर से अपनी दावेदारी जताने में लगी हुई हैं.
इसी बीच उज्जैन उत्तर से लगातार टिकट की दावेदारी कर रही कांग्रेस नेता नूरी खान 15 जून को करीब 115 कांग्रेस के कार्यकर्ताओं (9 पार्षद, 2 ब्लॉक अध्यक्ष, महिला अध्यक्ष, ब्राह्मण, बैरवा, वाल्मीकि समाज) के अलावा अन्य पदाधिकारियों को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ के पास अपनी दावेदारी पेश करने गई थी. 2 दिन बाद शनिवार को एक आपत्तिजनक ऑडियो वायरल हुआ है. ऑडियो कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया का बताया जा रहा है, जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष वाटर शंकर जोशी और नूरी खान सहित कई कांग्रेस के नेताओं के बारे में बातें कर रहे हैं.
पार्टी प्लेटफार्म पर बात करेंगी नूरी: वायरल ऑडियो पर नूरी खान का कहना है कि "ऑडियो के बारे में पता चला है, जिसमें उज्जैन शहर अध्यक्ष ने इस तरह की भाषा का उपयोग किया है, जो की काफी गंभीर है. इस तरह की बात मैं पार्टी प्लेटफार्म पर रखूंगी ना की सार्वजनिक."
किसी के बारे में कुछ नहीं बोले भदौरिया? हालांकि जब वायरल ऑडियो के बारे में उज्जैन शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया से पूछा गया तो उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा कि "ये फर्जी ऑडियो मेरी नहीं है, ना ही मेरी ओर से किसी को ऐसा नहीं बोला गया है. चुनाव के चलते बीजेपी ने ऑडियो बनाकर वायरल कर मेरी छवि धूमिल करना चाही है."