उज्जैन। कलेक्टर शशांक मिश्रा ने वीडियो जारी कर उज्जैन के सभी ऐसे नागरिकों से अपील की है कि जिनको पहले से ही डायबिटीज और हाइपरटेंशन की बीमारी है, ऐसे लोग वे सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने के लक्षणों को नजरअंदाज ना करें और इसकी सूचना कंट्रोल रूम (7724896549) पर दें या नजदीक के अस्पताल में जाकर अपना परीक्षण करवाएं.
उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस ऐसे लोगों पर ज्यादा प्रभाव डालता है, जिनको पूर्व से ही कोई बीमारी चली आ रही है. इसलिए कोरोना वायरस के लक्षणों की अनदेखी न की जाए. अपनी जांच करवाये और संक्रमण से बचें.