उज्जैन। जिला कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्रकुमार शुक्ल ने बड़नगर, खाचरौद और नागदा में अस्पतालों का जायजा लिया. सभी ने कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार की व्यवस्था देखी. जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान कलेक्टर ने SDM की तरफ से पहल करते हुए 170 ऑक्सीजन बेड तैयार करने के कार्य की सराहना भी की. इसके अलावा कलेक्टर ने रेमडेसिविर इंजेक्शन का वितरण अत्यंत सावधानी से करने पर डॉक्टर्स और स्टाफ की तारीफ भी की.
कलेक्टर ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश
- उज्जैन कलेक्टर ने बड़नगर के सिविल हॉस्पिटल में बने कोविड वॉर्ड का निरीक्षण किया, और मरीजों से व्यवस्थाओं पर चर्चा की. यहां काफी समय से ऑक्सीजन की कमी बनी हुई थी, जिसपर कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की बात कही.
- कलेक्टर खाचरोद के सिविल हॉस्पिटल भी पहुंचे. जहां उन्होंने सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया. सिविल हॉस्पिटल में कोविड-19 के लिए एक वॉर्ड में काम किया जा रहा है, इसकी तैयारियां भी देखी. खाचरोद के सिविल हॉस्पिटल में कलेक्टर ने जल्द ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भिजवाए जाने की बात कही. कलेक्टर ने कोविड-19 और मेडिकल किट देने के निर्देश भी CMHO को दिए हैं. खाचरौद में उन्होंने कहा है कि, तहसील में सर्वे का काम तेजी से किया जाए.
- नागदा में ESI हॉस्पिटल में में कोविड-19 वार्ड को लेकर की जा रही तैयारियों का कलेक्टर ने निरीक्षण किया. आवश्यक संसाधन और चिकित्सा कर्मियों की नियुक्ति भी NHM से करने के लिए निर्देशित किया गया है. अस्पताल के लिए जरूरी संसाधन, दवाएं भी जिला मुख्यालय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.
कलेक्टर के साथ कई अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्रकुमार शुक्ल के साथ बड़नगर में SDM डॉ.योगेश भरसट, एसडीएम कुमार पुरुषोत्तम, नागदा SDM आशुतोष गोस्वामी, CMHO डॉ.महावीर खण्डेलवाल, बड़नगर तहसीलदार सुरेश नागर समेत कई संबंधित अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.