उज्जैन। शहर के देवास रोड पर कैथोलिक चर्च में यीशु का जन्म उत्सव मनाया गया. रविवार रात 11:30 बजे से प्रार्थना शुरू हुई, जो रात 12 बजे तक चली. यीशु के जन्म हुआ और उस के साथ चर्च के फादर अपने हाथों में यीशु की छोटी प्रतिमा लिए चर्च से बाहर निकले, जिसमे समाज के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए. केक काटकर खुशियां मनाई गईं. शहर में क्रिसमस पर्व को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया. इसकी तैयारियां दो दिन पहले से चल रही थीं.
दिन में जुलूस निकाला : कैथोलिक चर्च के फादर ने बताया कि चर्च में पर्व के एक दिन पहले जुलूस निकाला गया. अब सुबह से शाम तक पर्व के दिन प्रार्थना और सांस्कृतिक आयोजन किए जाएंगे. प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के साथ समाज को प्रेम, शांति, भाईचारे का संदेश दिया गया है. बता दें कि उज्जैन कैथोलिक चर्च परिसर में क्रिसमस को लेकर अलग ही माहौल दिखा. यहां प्रभु यीशु के जन्म को प्रतीकात्मक रूप से प्रदर्शित किया गया है. चर्च में आकर्षक सजावट की गई है. बाजार में गिफ्ट सेंटर्स पर तरह-तरह के उपहार और सांता क्लॉज की ड्रेस, क्रिसमस ट्री, स्टीकर्स, सजावटी अनेक आयटम सजे रहे.
ये खबरें भी पढ़ें... |
आज होंगे विभिन्न कार्यक्रम : इस दिन का ईसाई समाज के लोगों को बड़े ही बेसब्री से इंतजार रहता है और इस दिन बड़े धूमधाम से प्रभु यीशु का जन्म बनाया जाता है. कैथेलिक चर्च के फादर जोस पुल्लाट ने बताया कि उज्जैन में 25 दिसम्बर की शाम 6 बजे चर्च प्रागंण में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. पूरे चर्च को आकर्षित विद्युत सज्जा से सजाया गया है. 12 बजे केक काटने की परमपरा को भी निभाया गया है. वहीं, कैथोलिक चर्च के धर्माध्यक्ष डॉ. सबेस्टीयन वडक्केल ने कहा कि प्रभु ईसा के जन्म का मुख्य संदेश प्रेम है.