उज्जैन। जिले में बढ़ते अपराधों को लेकर उज्जैन पुलिस व प्रशासन एक्शन मोड में है. पुलिस ने 6 बदमाशों के अवैध निर्माण नगर निगम व राजस्व की मदद से चिह्नित कर उन पर बुलडोजर चलवाने की कार्रवाई की. इस कार्रवाई को शहर में गुंडा अभियान के तहत थाना चिमनगंज व थाना महाकाल क्षेत्र के सम्राट नगर, विराटनगर, शिव शक्ति नगर व अन्य जगहों पर अंजाम दिया गया. इससे पहले ढोल बजाने के साथ ही मुनादी कराई गई. इसके बाद भारी पुलिस बल के साथ नगर निगम दस्ते ने कार्रवाई की.
कौन हैं ये बदमाश : उज्जैन थाना चिमनगंज क्षेत्र के जिन 4 बदमाशों के मकानों को ध्वस्त किया गया, उसमें सबसे ज्यादा अपराध विराट नगर निवासी बदमाश नाहरु पर हैं. उसके खिलाफ 26 अपराध हैं. अन्य बदमाशों में नीरज, यूसुफ उर्फ नवाब, नईम उर्फ काला हैं. वहीं, थाना महाकाल क्षेत्र में दो बदमाशों के यहां कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. एएसपी आकाश भूरिया का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. बदमाशों ने ये कार्रवाई कर बदमाशों की कमर तोड़ने का प्रयास किया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
अवैध पाए गए मकान : एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशन में आपराधिक तत्वों पर गुंडा अभियान के तहत कार्रवाई की गई है. ये वो लोग हैं जो आए दिन हफ्ता वसूली, डराना धमकाना करते हैं. दो थाना क्षेत्रों में कुल 6 आरोपियों को चिह्नित किया गया. सभी की जानकारी राजस्व निगम को दी गई. इसके बाद इनके निर्माण अवैध पाए गए. लॉ ऑर्डर के लिए पुलिस बल तैनात की गई. मुनादी कर बदमाशों के अवैध निर्माण को नियम अनुसार ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई