उज्जैन। पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देशन पर पुलिस द्वारा नगर निगम व राजस्व विभाग के साथ मिलकर शहर में अवैध गतिविधियां जैसे शराब परिवहन, अवैध निर्माण, जुआ, सट्टा जैसे गंभीर अपराध करने वाले व शहर में दहशत फैलाने वाले गुंडे, बदमाशों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है.
लोगों से अवैध वसूली : थाना चिमनगंज क्षेत्र में रहने वाले गुंडा द्वारा क्षेत्र में अवैध वसूली कर लोगों को डराया जा रहा था. उसके खिलाफ करवाई करते हुए उज्जैन पुलिस, राजस्व विभाग व नगर निगम टीम ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को ध्वस्त किया और अवैध कब्जे को मुक्त कराया. उसके खिलाफ पुलिस में कई शिकायतें हैं.
एक्शन में भिंड पुलिस: अवैध शराब की फैक्ट्री संचालित करने वाले माफिया के मकान पर चला बुलडोजर
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड : उज्जैन थाना चिमनगंज क्षेत्र के ढांचा भवन में रहने वाले बदमाश मोंटू गुजर ने दूसरों की संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा कर और सरकारी पार्क पर निर्माण कर रखा था. इसको प्रशासन ने बुधवार को जमींदोज करवा दिया. एडिशनल एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि आरोपी मोंटू गर्जर के खिलाफ हत्या का प्रयास, हत्या, मारपीट, गालीगलौज, मकानों पर कब्जा करना और अवैध निर्माण करना, अवैध वसूली, आर्म्स अधिनियम जैसे कुल 21 मामले दर्ज हैं.