उज्जैन। शहर के महिदपुर रोड थाने के एक एएसआई का अवैध वसूली करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एएसआई ट्रक चालकों से अवैध वसूली करते हुए दिखाई दे रहा है. पूरा मामले के सामने आने के बाद उज्जैन एसपी ने आरोपी पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया है.
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे एएसआई का नाम कृष्ण बहादुर सिंह बताया जा रहा है. वीडियो में आने-जाने वाले वाहनों से वो 2 सौ रुपये की मांग करते दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि जब एएसआई वाहन चालकों से पैसे की मांग कर रहा था, तभी किसी मौके पर मौजूद किसी ग्रामीण ने उसकी करतूत को कैमरे में कैद कर लिया.
वीडियो में ट्रक वाले कम पैसे देने की बात कर रहा है जिसके लिए वो अपने बच्चों की दुहाई भी पुलिसकर्मी को दे रहा है. लेकिन एएसआई उसे फटकार लगाते हुए अवैध वसूली पर अड़ा रहता है. खबर ये भी है कि पुलिसवाले पैसे लेकर रोजाना भूसे से भरे सैकड़ों ट्रकों को निकालते हैं.