उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंगों से एक महाकालेश्वर मंदिर के महाकाल लोक की पार्किंग में एक अन्न क्षेत्र बनकर तैयार हो गया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान आज उसका उद्घाटन करेंगे. इस हाईटेक अन्न क्षेत्र में एक बार में 4 से 5 हजार लोग भोजन कर सकते हैं. रोजाना 1 लाख लोगों के लिए भोजन बनाया जाएगा. यह देश का संभवत चौथा सबसे बड़ा अन्न क्षेत्र होगा. यह अत्याधुनिक तरीके से बनकर तैयार हुआ है. जिसमें भोजन बनाने से लेकर रोटी पकाने तक की मशीन ऑटोमेटिक लगाई गई हैं.
50 कर्मचारी बनाएंगे भोजन: इसमें 50 कर्मचारी भोजन बनाने वाले होंगे इसी के साथ 30 कर्मचारी भोजन परोसेंगे. इसी के साथ श्रद्धालुओं को गर्मी का एहसास ना हो इसके लिए सेंटर ऐसी और पंखे भी लगाए गए हैं. जल्दी इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे, वहीं दानदाता इंदौर के अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि अन्न क्षेत्र महाकाल लोग की पार्किंग के पास 27 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है. यहां से भक्तों को भोजन प्रसादी का सौभाग्य प्राप्त होगा, जिसको लेकर पूरी तैयारी पूर्ण कर ली गई है. लोकार्पण होते ही श्रद्धालुओं को अन्न क्षेत्र में भोजन प्रसादी करने का मौका मिल सकेगा.
शिवराज करेंगे लोकार्पण: वहीं उज्जैन के हरि फाटक ब्रिज के पास सबसे बड़े पार्किंग का निर्माण कार्य किया गया है, इसका भी लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे. साथ ही एक आमसभा को संबोधित करेंगे. उज्जैन महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि देश का सबसे हाईटेक अन्न क्षेत्र का लोकार्पण करने सीएम शिवराज सिंह चौहान करीब 11 बजे उज्जैन पहुचेंगे. यहां वे अन्न क्षेत्र का लोकार्पण करने के बाद हरिफाटक पार्किंग की भी शुरुआत करेंगे.
भक्त निवास की प्लानिंग देखेंगे सीएम शिवराज: संदीप सोनी ने कहा कि ''सीएम शिवराज 2250 कमरों के बनने वाले नये भक्त निवास की प्लानिंग भी देखेंगे. अत्यधिक भोजशाला में सब्जी काटने वाली ऑटोमेटिक मशीन, पकाने वाली मशीन और रोटी बनाने के लिए भी ऑटोमेटिक मशीन में लगाई गई है. महाकाल मंदिर के 50 कर्मचारियों के द्वारा भोजन बनाया जाएगा.