ETV Bharat / state

कोविड टीकाकरण महाभियान : प्रशासन ने पूरी की तैयारी, टीका लगाने का लक्ष्य तय - covid vaccination campaign

उज्जैन में 21 से 30 जून तक कोविड-19 के टीकाकरण के लिए महा अभियान की शुरुआत होगी. इस अभियान में 8-8 हजार लोगों को टीका लगाने का टारगेट रखा गया है, लेकिन ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक कर टीकाकरण करने की कोशिश की जाएगी.

covid vaccination campaign in ujjain
कोविड टीकाकरण महाभियान
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 5:44 AM IST

उज्जैन। 21 जून से 30 जून तक कोविड टीकाकरण (covid vaccination) महाभियान शुरू किया जाएगा. इसमें पहले दिन नागदा और खाचरौद अनुभाग को 8 -8 हजार लाभार्थियों को टीका लगाने का टारगेट रखा गया है. एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने इस लक्ष्य के लिए नागदा अनुभाग में कुल 32 टीकाकरण केंद्र का चयन किया है. जहां हर केंद्र पर 250 टीकाकरण का टारगेट रखा गया है. इसी तरह खाचरौद एसडीएम पुरुषोत्तम ने खाचरौद अनुभाग में 32 टीकाकरण केंद्र का टारगेट रखा है.

10 सालों में भी नहीं सुधरी 'दशा': CM शिवराज के गृह जिले में बैल बन हल खींच रहे भाई-बहन

इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने सभी केंद्रों की वैक्सीनेशन टीम के प्रशिक्षण की योजना बनाई है. शनिवार सुबह कम्युनिटी हाल नागदा में टीका लगाने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण डिप्टी डायरेक्टर और कोविड नोडल अधिकारी डा.संजीव कुमरावत और WHO के SMO डा.सोनी ने दिया.

covid vaccination campaign in ujjain
कोविड टीकाकरण महाभियान

कोविड टीकाकरण महाभियान

यह अभियान 21 जून से 30 जून तक चलेगा. इसमें दो मंगलवार को बच्चों का रुटीन टीकाकरण होगा. रविवार को बैकलाग का टीकाकरण होगा. अभियान के पहले दिन टीकाकरण केंद्र पर उत्सवी माहौल बनाएंगे. जिसमे केंद्र में आकर्षक साज सज्जा, गुब्बारे और रंगोली बनाई जाएगी. प्रत्येक केंद्र के लिए समुदाय से Vaccine प्रेरक बनाए जाएंगे जो लाभार्थियों को टीकाकरण के लिई प्रेरित करेगें और केंद्र तक लाएंगे.

उज्जैन। 21 जून से 30 जून तक कोविड टीकाकरण (covid vaccination) महाभियान शुरू किया जाएगा. इसमें पहले दिन नागदा और खाचरौद अनुभाग को 8 -8 हजार लाभार्थियों को टीका लगाने का टारगेट रखा गया है. एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने इस लक्ष्य के लिए नागदा अनुभाग में कुल 32 टीकाकरण केंद्र का चयन किया है. जहां हर केंद्र पर 250 टीकाकरण का टारगेट रखा गया है. इसी तरह खाचरौद एसडीएम पुरुषोत्तम ने खाचरौद अनुभाग में 32 टीकाकरण केंद्र का टारगेट रखा है.

10 सालों में भी नहीं सुधरी 'दशा': CM शिवराज के गृह जिले में बैल बन हल खींच रहे भाई-बहन

इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने सभी केंद्रों की वैक्सीनेशन टीम के प्रशिक्षण की योजना बनाई है. शनिवार सुबह कम्युनिटी हाल नागदा में टीका लगाने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण डिप्टी डायरेक्टर और कोविड नोडल अधिकारी डा.संजीव कुमरावत और WHO के SMO डा.सोनी ने दिया.

covid vaccination campaign in ujjain
कोविड टीकाकरण महाभियान

कोविड टीकाकरण महाभियान

यह अभियान 21 जून से 30 जून तक चलेगा. इसमें दो मंगलवार को बच्चों का रुटीन टीकाकरण होगा. रविवार को बैकलाग का टीकाकरण होगा. अभियान के पहले दिन टीकाकरण केंद्र पर उत्सवी माहौल बनाएंगे. जिसमे केंद्र में आकर्षक साज सज्जा, गुब्बारे और रंगोली बनाई जाएगी. प्रत्येक केंद्र के लिए समुदाय से Vaccine प्रेरक बनाए जाएंगे जो लाभार्थियों को टीकाकरण के लिई प्रेरित करेगें और केंद्र तक लाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.