उज्जैन। 21 जून से 30 जून तक कोविड टीकाकरण (covid vaccination) महाभियान शुरू किया जाएगा. इसमें पहले दिन नागदा और खाचरौद अनुभाग को 8 -8 हजार लाभार्थियों को टीका लगाने का टारगेट रखा गया है. एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने इस लक्ष्य के लिए नागदा अनुभाग में कुल 32 टीकाकरण केंद्र का चयन किया है. जहां हर केंद्र पर 250 टीकाकरण का टारगेट रखा गया है. इसी तरह खाचरौद एसडीएम पुरुषोत्तम ने खाचरौद अनुभाग में 32 टीकाकरण केंद्र का टारगेट रखा है.
10 सालों में भी नहीं सुधरी 'दशा': CM शिवराज के गृह जिले में बैल बन हल खींच रहे भाई-बहन
इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने सभी केंद्रों की वैक्सीनेशन टीम के प्रशिक्षण की योजना बनाई है. शनिवार सुबह कम्युनिटी हाल नागदा में टीका लगाने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण डिप्टी डायरेक्टर और कोविड नोडल अधिकारी डा.संजीव कुमरावत और WHO के SMO डा.सोनी ने दिया.
कोविड टीकाकरण महाभियान
यह अभियान 21 जून से 30 जून तक चलेगा. इसमें दो मंगलवार को बच्चों का रुटीन टीकाकरण होगा. रविवार को बैकलाग का टीकाकरण होगा. अभियान के पहले दिन टीकाकरण केंद्र पर उत्सवी माहौल बनाएंगे. जिसमे केंद्र में आकर्षक साज सज्जा, गुब्बारे और रंगोली बनाई जाएगी. प्रत्येक केंद्र के लिए समुदाय से Vaccine प्रेरक बनाए जाएंगे जो लाभार्थियों को टीकाकरण के लिई प्रेरित करेगें और केंद्र तक लाएंगे.