उज्जैन। बाबा महाकाल मंदिर, लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का खास केंद्र है. बड़ी संख्या में हर रोज लोग मंदिर पहुंचते हैं. आमजनों का तांता आए दिन लगा रहता है. रविवार दोपहर को प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन बाबा महाकाल की शरण में पहुंची और गर्भ गृह में पूजन अभिषेक किया. भगवान का आशीर्वाद लिया व नंदी हॉल में बैठकर ॐ नमः शिवाय का जप किया. रवीना का मंदिर समिति ने लड्डू प्रसादी, तस्वीर भेंट कर स्वागत सत्कार किया. वहीं, मीडिया से चर्चा में रवीना ने कहा कि "बहुत अच्छे दर्शन हुए हैं बाबा महाकाल के, सब और खुशहाली हो, सब खुश रहें यही मनोकामना की है."
अभिनेत्री रवीना टंडन ने किए दर्शन: उज्जैन बाबा महाकाल मंदिर में दोपहर के वक्त रवीना टंडन पहुंची. फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ग्रीन कलर की साड़ी में अपने साधारण अंदाज में भक्ति भाव में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थीं. उन्होंने कहा ''यहां दर्शन कैसे हुए बस उस पर बात करुंगी करियर पर नहीं.'' उन्होंने कहा ''दर्शन बहुत अच्छे से हुए हैं.'' महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी बाला गुरु ने रवीना टंडन को पूजन अभिषेक करवाया. इसके बाद गर्भ गृह में मंत्रोचार के साथ पूजन पाठ कराई.
महाकाल लोक से जुड़ी कुछ खबरें यहां पढ़ें |
पद्मश्री से सम्मानित हुई है रवीना टंडन: फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन को हाल ही में 74वें गणतंत्र दिवस पर भारत सरकार द्वारा साहित्य क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया. रवीना ने अपना पुरुस्कार अपने दिवगंत पिता के नाम समर्पित भी किया था. बताया जा रहा है रवीना अभिनेत्रियों में एक मात्र है जो पद्मश्री से सम्मानित की गई थीं.