उज्जैन। जिले के घट्टिया तहसील में बस, कार और कंटेनर की भिड़ंत हो गई. हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई (3 killed in road accident in Ujjain). वहीं हादसे में 6 लोग घायल हो गए. घटना उज्जैन जिले से 25 किलोमीटर दूर आगर मार्ग पर घट्टिया तहसील के ग्राम निपानिया में हुई. उज्जैन की ओर से आ रही यात्री बस ने कार को टक्कर मार दी, जिसके बाद कार आगर की ओर से आ रहे कंटेनर में जा घुसी. हादसे में कार में सवार 6 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में जाया गाय, जहां उपचार के दौरान 3 की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई. कार सवार इंदौर से सोयत कला गांव में शादी समारोह में जा रहे थे.
बस ने कार को टक्कर मारी: जानकारी के अनुसार, हरदा और इंदौर के निवासी 6 लोग कार से शादी समारोह में शामिल होने इंदौर से सोयत कला गांव जा रहे थे. रास्ते में उज्जैन-कोटा हाईवे पर आगर की ओर जा रही बस ने कार को टक्कर मार दी. जिससे कार अनबैलेंस होकर कंटेनर से भिड़ गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार चकनाचूर हो गई. कार में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान तीन को मृत घोषित कर दिया, वहीं 3 का उपचार जारी है.
Also Read: हादसों से जुड़ी इन खबरों को भी पढ़ें |
पुलिस ने किया कंटेनर जब्त: घट्टिया थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि "कार सवार इंदौर से सोयत कला गांव शादी में जा रहे थे. रास्ते में बस ने कार को टक्कर मार दी. कट लगने से कार का बैलेंस बिगड़ा और वो आगर की और से आ रहे कंटेनर में घुस गई. हादसे के बाद बस ड्राइवर बस सहित भाग निकला. मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है. पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है''.