उज्जैन। शहर के थाना महाकाल क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया. इंदौर से गुजरात के राजकोट जा रही बस उज्जैन के उजड़खेड़ा मार्ग भूखीमाता मंदिर के पास हादसे का शिकार हो गई. यात्री बस नाले पर बनी पुलिया से नीचे गिरी और पलटी खा गई. हादसा इतना भीषण था कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना मिलते ही महाकाल, खारकुंवा, नीलगंगा व अन्य थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों का रेस्क्यू कर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया. हादसे के बाद अस्पताल पहुंचे कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा ''बस में 30 से 35 यात्री थे, कई यात्री घायल हैं, सबके उपचार की व्यवस्था की है. गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई, सभी स:कुशल घर पहुंचे यही प्राथमिकता है, जांच के बाद दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे''.
तेज गति में थी बस: दरअसल इंदौर से आ रही बस में अधिकतर यात्री गुजरात के थे. कई यात्री उज्जैन के देवास गेट बस स्टॉप से भी बस में बैठे थे, जो बाबा महाकाल के दर्शन को आये थे और वापस घर लौट रहे थे. घायल दर्शनाथियों का कहना है कि ''बाबा महाकाल ने ही उन्हें बचाया है''. जिला अस्पताल के RMO (Resident Medical Officer) डॉ. भोजक का कहना है ''ज्यादातर यात्रियों की हड्डियां टूट गई हैं. घायलों में महिला, बच्चे भी शामिल हैं, करीब आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर है''.
Also Read: हादसे से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
मौके पर पहुंचे आलाधिकारी और टीमें: हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर थाना महाकाल, थाना नीलगंगा, थाना खारकुंवा व अन्य थानों का पुलिस बल पहुंच गया यात्रियों का रेस्क्यू किया. साथ ही जिला अस्पताल कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एएसपी अभिषेक आनंद, सीएसपी ओपी मिश्रा, एसडीएम, सिविल सर्जन व अन्य अधिकारी पहुंचे, घायलों का हाल जाना और मामले में जांच शुरू की.