उज्जैन। शहर के अशोकनगर में एक बुजुर्ग महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जहां एक बुजुर्ग महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दरअसल 80 वर्षी बुजुर्ग महिला पचोर की रहने वाली है और वह अपनी 60 वर्ष की बेटी को ससुराल नहीं भेजना चाहती, ऐसे में शुक्रवार को जैसे ही बेटी कार में बैठकर अपने घर जाने लगी तो 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला चलती कार की बोनट पर चढ़ गई और हंगामा करने लगी. देखते-देखते वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई और वहीं किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
चलती कार के बोनट पर बैठी बुजुर्ग महिला: शुक्रवार को बुजुर्ग महिला की नातिन अपनी कार से मां को लेने के लिए उज्जैन के अशोकनगर पहुंची थी, उसी दौरान बुजुर्ग महिला नाराज हो गई और बेटी घर से नहीं जाए, इसलिए महिला ने रोकने की कोशिश की. लेकिन जब बेची नहीं मानी और कार में जाकर बैठ गई तो 80 वर्षीय महिला कार पर चढ़कर बोनट पर बैठ गई.
Must Read: |
दिमागी रूप से परेशान है बुजुर्ग महिला: मामले पर बुजुर्ग महिला की बेटी का कहना है कि "मां का दिमागी संतुलन ठीक नहीं रहता है, इसलिए मां की जिद की वजह से में अपने बच्चों और पति को छोड़कर मां के पास उज्जैन आई थी. लेकिन जब मैंने अपने घर वापस जाने के लिए कहा तो मां चिढ़ गई और हंगामा करने लगी. हद तो तब हो गई जब मां मेरी बेटी की कार के बोनट पर बैठ गई, हालांकि बाद में जब उन्हें कार से नीचे उतारा गया. लेकिन वो इतनी ज्यादा गुस्से में थी कि उन्होंने मेरी बेटी की कॉलर पकड़कर झूमा झटकी भी, बाद में जब पुलिस आ गई तब उन्होंने हमें छोड़ा."