उज्जैन। घट्टिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को 2 दोस्त विनीत विश्वकर्मा (उम्र 16 वर्ष) व राघव चौधरी (उम्र 18 वर्ष) की ग्राम कालियादेह में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. दोनों दोस्त नहाने के लिए घर से निकले थे लेकिन नहाते वक्त गहराई में चले गए. काफी देर तक दोनों नही लोटे तो परिजन ने तलाश शुरु की. पता चला कि निर्माणाधीन उज्जैन-गरोठ फोर लेन मार्ग में मिट्टी उपयोग के लिए कई जगह गड्डे खोद दिए और उस में भरे पानी में दोनों दोस्तों की डूबने से मौत हो गई. वहीं, जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम में लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.
गड्ढे से शव बरामद: उज्जैन की घट्टिया तहसील के गांव कालियादेह में उज्जैन से गरोठ तक रोड का निर्माण हो रहा है. लेकिन रोड के लिए वहीं की जमीन खोद कर मिट्टी निकाली गई, जिसके कारण हुए गहरे गड्ढों में जल जमा गया. गड्ढों में भरे पानी में नहाने गए दोनों दोस्त विनीत विश्वकर्मा और राघव चौधरी की नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई. परिजनों ने तलाश की तो दोनों के शव गड्ढे में मिले. गांव वालों ने पानी में उतरकर दोनों के शव बाहर निकाले.
जरूरत से ज्यादा तालाब का गहरीकरण: उज्जैन की घट्टिया तहसील में हुए हादसे के बाद ग्रामीणों ने और परिजन ने आरोप लगाया कि ठेकेदार को गड्ढों के लिए 10 फीट खोदने की लिए अनुमति दी गई थी. लेकिन ठेकेदार द्वारा गड्ढों का गहरीकरण करते हुए जरूरत से ज्यादा 40 फीट का तालाब खोद दिया. इसको लेकर कई बार सीईओ जनपद विष्णु कांता गुप्ता से शिकायत की थी, इसके बाद भी अधिकरियों ने ध्यान नहीं दिया.
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
अधिकारियों ने की जांच की बात: वहीं, घटना की जानकारी लगते ही सीएसपी, थाना प्रभारी सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए उज्जैन पहुंचाया. इस मामले में अधिकारी जांच की बात कर रहे हैं. अब देखना यह होगा कि जिम्मेदार कंस्ट्रक्शन कंपनी पर क्या करवाई की जाती है. वही मृतक के पिता मोहन सिंह चौधरी ने बताया कि ''दोनों दोस्त घूमने निकले थे, उन्हें तालाब के गहरे होने की जानकारी नहीं थी. वह नहाने उतरे और तालाब में डूब गए. ग्रामीणों ने मौत का जिम्मेदार कंस्ट्रक्शन कंपनी को बताया है.''