उज्जैन। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ठीक होने के बाद रविवार को डिस्चार्ज किया गया. डिस्चार्ज होते समय ठीक हुए मरीजों और मेडिकल स्टाफा के बीच खुशी का माहौल देखा गया. अब ये मरीज कुछ दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन रहेंगे और मेडिकल टीम इन लोगों की निगरानी लगातार करता रहेगा.
कोरोना की जंग जीतकर घर लौट रहे मरीजों ने कहा कि उन्हें आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में बहुत अच्छा इलाज मिला. डॉक्टर सुधाकर वैद्य, डॉक्टर मोहित समाधिया, डॉक्टर रुशील पूरी, डॉक्टर मनोज मेहता, वार्ड इंचार्ज दिलीप शर्मा आदि ने डिस्चार्ज मरीजों को जानकारी दी कि उन्हें अब आगे आने वाले समय में किस तरह की सावधानी रखनी है.
ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो रहे मरीजों को नोडल अधिकारी सोजान सिंह रावत ने शुभकामनाएं दी और उनसे भविष्य में डॉक्टरों द्वारा बताए गए मार्ग दर्शन के मुताबिक सतर्कता रखने की अपील की.
बता दें, जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 835 हो गई हैं, वहीं 67 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. साथ ही 673 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं. जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 95 पर पहुंच गई है, इनमें से 72 मरीजों में कोई लक्षण नहीं है.