उज्जैन। जिले में बदमाश बेखौफ हैं. यहां 15 मिनट के अंतराल पर दो जगह फायरिंग की घटना सामने आई है. जिसमें से उज्जैन रेलवे स्टेशन के ठीक सामने माधव क्लब रोड पर होटल संचालक कपिल यादव पर अज्ञात लोगों ने चलाई गोली, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं 15 मिनट के बाद ही अज्ञात बदमाशों ने देवास गेट पर भी दुकान संचालक पर फायरिंग की है.
थाना नीलगंगा के माधव क्लब रोड पर होटल संचालक कपिल यादव को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी. घायल कपिल के मुताबिक 5 लोग बाइक से आए थे और 50 हजार की डिमांड की और जब रुपए नहीं दिए, तो उन्होंने गोली चला दी. इससे वे घायल हो गए.
दूसरी घटना में देवास गेट थाने के रेलवे स्टेशन के सामने भीड़ भरे बाजार में सपना स्वीट दुकान संचालक पर हमला कर अज्ञात हमलावर फरार हो गए. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है.
धर्मिक नगरी उज्जैन में एक हफ्ते में 3 बार गोलीबारी की घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है. महज 15 मिनट के अंतराल पर शहर में दो जगह गोली चलने से अफरातफरी मच गई. 21 जून को दो गुटों में गोलीबारी हुई थी, जिसमें पुलिस अभी तक आरोपियों तक पहुंच नहीं पाई है. वहीं बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने दो और घटनाओं को अंजाम दिया है.