उज्जैन। गुरुकुल मानस एकेडमी के संचालक ने कक्षा 10वीं की एक छात्रा को स्कूल की फीस जमा नहीं करने पर प्री बोर्ड परीक्षा में नहीं बैठने दिया. इनता ही नहीं स्कूल संचालक ने मनमानी करते हुए छात्रा को प्रताडित भी किया. छात्रा को दो घंटे तक धूप में खडा रखा. छात्रा ने जब अपने पिता को घटना की सूचना दी, तो संचालक ने धमकी देते हुए छात्रा और परिजनों को स्कुल से भगा दिया.
- पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
एक ओर प्रदेश भर में लाकडाउन का दौर जारी है. वहीं दूसरी ओर राज्य शासन के निर्देश के बावजूद स्कूल प्रबंधक गरीब लोगों को फीस के लिए प्रताडित कर रहा है. पुरा मामला उज्जैन जिले के महिदपुर रोड का है. यहां पर गुरूकुल मानस एकेडमी ने कक्षा 10वीं की छात्रा निधि परमार को इसलिए 2 घंटे धुप में खडा रखा, क्योंकि उस छात्रा के पिता समय पर स्कूल की फीस नहीं जमा कर पाए. इतना ही नहीं स्कूल संचालक ने छात्रा को 10वीं की प्री बोर्ड की परीक्षा में भी नहीं बैठने दिया.
उज्जैन: उच्च शिक्षा मंत्री ने PPE किट पहनकर किया कोविड वार्ड का निरीक्षण
इस पुरे घटनाक्रम के बाद लड़की के परिजन और कुछ जनप्रतिनिधि स्कूल पहुंचे. उन्होंने स्कूल के संचालक को शिक्षा का पाठ पढ़ाया. लेकिन पैसों की लालच में स्कूल संचालक ने परिजनों को भी खरी खोटी सूनाई. संचालक ने कहा कि रूपए नहीं दोगे तो लड़की को स्कूल में पढने नहीं दूंगा. इस मामले में महिदपुर रोड थाना पुलिस को शिकायत पत्र मिला है. जिस पर जांच की जा रही है.