उज्जैन। जिले में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से घरों में रहने की समझाइश दे रहा है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रविवार को उज्जैन में पूरी तरह से लॉकडाउन लगाया गया था.
लॉकडाउन के दौरान महिदपुर तहसील के एसडीएम आरपी वर्मा और एसडीओपी ने बेवजह घूम रहे लोगों को समझाइश दी. इसके साथ ही जिनके चेहरे पर मास्क नहीं था उन्हें मास्क भी बांटा, इस दौरान एसडीएम ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक किया और घरों में रहने की अपील भी की.