उज्जैन। मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया गेम्स का आयोजन हो रहा है. इस आयोजन के तहत प्रदेश के आठ शहरों में खेल प्रतियोगिताएं की जा रही हैं. इसमें उज्जैन शहर में 1 से 3 फरवरी तक राष्ट्रीय स्तर की योगासन प्रतियोगिताएं और 6 से 10 फरवरी तक मलखंब प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. इसमें सम्पूर्ण देश से 18 साल से कम आयु के 500 से अधिक छात्र प्रतियोगिता में भाग लेंगे. स्पर्धाओं के पहले शहर में माहौल बनाने के लिए 21 जनवरी को शाम 4 बजे टॉवर चौक से टॉर्च रैली निकाली गई.
खेलो इंडिया की निकली टॉर्च रैली: खेलो इंडिया की टॉर्च रैली 7 जनवरी को भोपाल से रवाना हुई थी, जो विभिन्न जिलों से होते हुए उज्जैन पहुंची. खेलो इंडिया आयोजन के तहत शनिवार 21 जनवरी को सांसद अनिल फिरोजिया, कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने टॉवर चौक से खेलो इंडिया यूथ गेम्स 5.0 के अन्तर्गत टॉर्च रैली को रवाना किया. यहां इस रैली का भव्य स्वागत किया गया. ये रैली का आयोजन टॉवर चौक से शुरू होकर चामुण्डा माता, देवासगेट, मालीपुरा, गुदरी चौराहा होते हुए माधव सेवा न्यास पर समापन हुआ. इस रैली से शहर में वातावरण बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों से जुड़ने का आव्हान किया गया था.
खेलो इंडिया का एंथम सॉन्ग रिलीज: शहर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियां जोरों पर हैं. ग्वालियर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 31 जनवरी से 11 फरवरी तक होने जा रहा है. ग्वालियर को हॉकी, बैडमिंटन, जिम्नास्टिक और मार्शल आर्ट खेल कलरीपयट्टु की मेजबानी मिली है. ग्वालियर के अलावा 30 जनवरी से 11 फरवरी तक प्रदेश के अन्य शहरों में भी खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में देशभर के शीर्षस्थ खिलाड़ी भाग लेंगे. खेलो इंडिया के एंथम सॉन्ग 'हिंदुस्तान का दिल धड़का दो' भी रिलीज हो गया है.