उज्जैन। मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक के चलते किसकी सरकार बनेगी या किसकी गिरेगी इसको लेकर लगातार ईटीवी भारत के एप्प पर खबरों को तत्काल अपडेट किया जा रहा हैं. जिसके माध्यम से ईटीवी भारत के दर्शक पल-पल की खबरों का अपडेट लगातार ले रहे थे.
आज कमलनाथ जब प्रेस वार्ता कर रहे थे तब कई दर्शक मध्यप्रदेश में क्या सियासी उठापटक चल रही है और आज अंतिम फैसला क्या आएगा इसको लेकर ईटीवी भारत के एप्प पर लगातार नजर बनाए रखे हुए थे.