उज्जैन। दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण से मध्यप्रदेश में बाबा महाकाल की नगरी भी अछूती नहीं रह पाई है, प्रदेश में तीसरे नंबर पर उज्जैन में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या है.
उज्जैन में अब तक कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 26 है, जिसमें 16 मरीज एक्टिव हैं, जबकि 4 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं और छह मरीजों की मौत भी हो चुकी है. उज्जैन में 1047 सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किए गए थे. जिनमें से आज 572 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 112 सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए हैं. अभी तक जिले में 26 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जांच के लिए ये सैंपल इंदौर भेजे गए थे.
वहीं 2239 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है, उज्जैन से ठीक हुए तीन मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि एक को इंदौर से छुट्टी दे दी गई है. मध्यप्रदेश में अभी तक कुल 741 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें 53 की मौत हो चुकी है.