उज्जैन। घट्टिया तहसील के गांव पानबिहार में जैथल से महिदपुर तक टू लेन सड़क निर्माण कार्य को 2 साल बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक यहां नाली का निर्माण नहीं कराया गया है. इसकी वजह से घरों में बारिश के पानी घुस गया है. इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि इलाके में न ही नाली का निर्माण किया गया है और न ही पानी की निकासी के लिए कोई अन्य व्यवस्था की गई है. पहली बारिश में ही इलाके के घर, स्कूल और सड़क पानी में डूब गए हैं. प्रदेश सड़क विकास निगम ने सड़क निर्माण कार्य ठेकेदार से कराया था, लेकिन काम अच्छा नहीं होने का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है.