उज्जैन। शहर से 17 किलोमीटर दूर बड़नगर मार्ग पर कल एक कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई थी, जिसे गोताखोरों की मदद बाहर निकाला गया, वहीं कार में सवार देवर, भाभी का शव कल ही निकाल लिया गया था, वहीं आज एक और शव बाहर निकाला गया, मृतक का नाम प्रियंका तिवारी बताया जा रहा है, जिसकी 55 दिन पहले ही शादी हुई थी,अविनाश के चाचा ने बताया कि प्रियंका पढ़ाई में अच्छी थी और वह यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रही थी, उसका सपना का कलेक्टर बनने का था.
- 55 दिन पहले हुई थी प्रियंका की शादी
प्रियंका की मौत की सूचना मिलते ही उनके माता पिता शव लेने उज्जैन पहुंच रहे हैं, प्रियंका के चाचा ने बताया कि 55 दिन पहले बेटी को विदा किया था, लेकिन आज उसका शव लेने आ रहे हैं, जो बेहद दुखद है. वहीं प्रियंका के पति का भी शव मिल गया है. फिलहाल पूरा परिवार सदमे में है.
- नदी से निकाले गए तीन शव
उज्जैन पुलिस को शहर से 17 किलोमीटर दूर बड़नगर मार्ग पर गंभीर नदी के वर्क वाटर पर बने पुल से एक कार गिरने की सूचना मिली थी, जिसके बाद से तस्दीक की गई तो पता चला था कि रेलिंग टूटी हुई है, वहीं ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात जोरदार आवाज भी सुनाई दी थी, जिस पर से तलाशी के दौरान एक कार नदी के 40 फीट नीचे मिली, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम सहित अन्य गोताखोर और की मदद से कार को निकाला गया, जिसमें दो लाश प्रियंका और अनुराग का शव कल ही निकाला जा चुका था, जो कि देवर भाभी थे, वहीं परिवार वालों ने बताया कि इनके साथ प्रियंका के पति अविनाश तिवारी भी साथ में थे, जिस पर से गोताखोरों ने सचिन की, इसके बाद अविनाश की लाश बाहर निकाली
- मृतकों का परिवार पहुंचा उज्जैन
अविनाश का बड़ा भाई सहित चाचा उनके लड़के सहित अन्य लोग उज्जैन पहुंचे, जहां अविनाश मिलने के बाद चिंतामन थाने में मृतक का सामान लिया और जिला चिकित्सालय के पोस्टमार्टम रूम पहुंचे, यहां पुलिस अधिकारियों ने शव सौंपने की औपचारिकता पूरी की गई, शाम तक मृतक अविनाश और अनुराग के पिता भी उज्जैन पहुंचेंगे, जिसके बाद तय होगा कि दोनों बेटे और बहू का अंतिम संस्कार कहां किया जाए. - क्या है पूरा मामला ?
अविनाश और अनुराग, प्रियंका तीनों उज्जैन होते हुए अविनाश के बड़े भाई के यहां बड़ोदरा जा रहे थे, इसी बीच उज्जैन से होते हुए बड़नगर के पहले ही गंभीर नदी में कार अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.