उज्जैन। शहर के पवासा थाना क्षेत्र में कायथा निवासी युवक का बजरंग नगर में शव मिला है. एक महिला के घर पर शव मिलने के बाद पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. दरअसल मक्सी रोड स्थित पवासा थाना क्षेत्र में बजरंग नगर से पुलिस को सूचना मिली थी कि टीना नाम की युवती के मकान में युवक का शव मिला है.
जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया. शव के हाथ और पैर बंधे हुए थे, शव के सिर, हाथ-पैर में कई जगह चोट के निशान मिले हैं. जिस घर में शव मिला है उसकी मालकिन अमृता नाम की महिला का हैं. शव कायथा के अशोक मालवीय का बताया जा रहा है. पड़ोसी की सूचना पर पुलिस बजरंग नगर पहुंची तो उन्हें घर के बाहर ताला लगा मिला.
पुलिस ने ताला तोड़कर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि मामला हत्या का है, अशोक के टीना से पूर्व में संबंध थे, जिसके बाद टीना ने चिमनगंज थाने में मामला दर्ज भी करवाया था. हालांकि पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और तलाश में जुट गई है.