उज्जैन। जिले की घट्टिया तहसील में शासकीय कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर कलम बंद हड़ताल की है. साथ ही सीएम शिवराज सिंह के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान तहसीलदार अध्यक्ष रामचरण रायकवार ने बताया कि कर्मचारी संगठनों ने पूरे प्रदेश में ज्ञापन दिए हैं और मांग की है कि कोविड-19 के समय महंगाई भत्ता, उनकी किश्तें और उनकी सुविधाएं जो कोविड के नाम से ली गई हैं, उन्हें जल्द से जल्द लौटाई जाए.
तहसीलदार ने कहा कि सभी कर्मचारियों ने सातवें वेतनमान की जो भी किश्तें बाकी हैं, उसके भुगतान के साथ ही रिक्त पदों को भरने की मांग की है. ज्ञापन में लिखा है कि उन्होंने 13 अगस्त 2020 को शासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया था, लेकिन आज तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
ये भी पढ़े- ग्वालियर-चंबल के 76361 कांग्रेसी कार्यकर्ता बीजेपी में शामिलः वीडी शर्मा
शासकीय कर्मचारियों ने कहा है कि उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तो संगठन के आह्वान पर वे चरणबद्ध तरीके से प्रदर्शन करेंगे.