उज्जैन। शहर में बढ़ते अपराध जैसे चोरी, लूट,जुआ,सट्टा,वसूली और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली घटनाओं को लेकर लोगों द्वारा सूचना सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया था. जिसे एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने अपडेट किया है.
दरअसल, उज्जैन पुलिस ने आम जनता के बीच अपराधियों के बढ़ते अपराधों को देखते हुए दी गई सूचना पर तुरंत मौके पर शांतिदूत वाहन को पहुंचाने का जिम्मा उठाया था. जिसमें आम जनता का विश्वास मिलने के बाद नए तरीके से लागू किया गया है. जिसमें उपनिरीक्षक लेवल के अधिकारी इस काम को संभालेंगे.
जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 7049119001 व ईमेल आईडी shantidootujjain@gmail.com है.
जिसमें कहा गया है कि आपके द्वारा दी गई जानकारी में आपके नाम को गोपनीय रखा जाएगा. इसलिए बढ़ते अपराधों को कम करने में पुलिस का बिना डरे सहयोग कर रहे हैं. आम जनता हर छोटी से बड़ी आपराधिक परेशानियों को लेकर 24 घंटे शिकायत कर सकती है. जिसमें अब आप कॉल करके ही नहीं मैसेज वीडियो फोटो के माध्यम से भी शिकायत कर सकेंगे.
इससे पूर्व में की गई कार्रवाईयां
शराब कांड के बाद उज्जैन आए नवागत एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल अपराधियों पर शिकंजा कसने में पूर्व एसपी मनोज कुमार सिंह और सचिन अतुलकर से बिल्कुल पीछे नहीं है. कुछ ही दिनों पहले एसपी ने 145 पुलिसकर्मियों के अलग-अलग स्थानों में तबादले करने की कार्रवाई की थी. जिसके बाद कई थाना प्रभारियों के तबादले किए थे. जिसमें एक ही थाने पर 3 साल से ज्यादा समय बिताने वालों के भी तबादले किए गए. जिसके बाद अब हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी के जरिए लोगों को अपराधों से बचाने के लिए नई सुविधा शासन ने उपलब्ध करवाई है.