Shukra Vakri Chal 2023: ग्रहों की चाल ज्योतिष के लिहाज़ से मानवीय जीवन को हमेशा प्रभावित करती है. ग्रह की चाल में परिवर्तन भी राशि जातकों के समय में बदलाव लाता है ऐसा ही बदलाव रविवार 23 जुलाई को होने जा रहा है जब सिंह राशि में शुक्र ग्रह उल्टी यानी वक्री चाल चलना शुरू कर देंगे इसके प्रभाव से राशि चक्र की चार राशियों पर नकारात्मकता के चलते आर्थिक संकट होने की सम्भावना बनी रहेगी. हालांकि यह गणना चंद्र राशि के आधार पर हैं. ये चार राशियां हैं मेष, वृषभ, कन्या और वृश्चिक. इनपर पड़ने वाले प्रभाव के बारे अब चर्चा विस्तार से..
मेष: इस राशि के जातक की कुंडली में प्रेम रोमांस और प्रसिद्धि के नायक ग्रह शुक्र दूसरे और सातवें स्थान के स्वामी हैं लेकिन शुक्र इस राशि की कुंडली में पाँचवे स्थान में वक्री होंगे. इसका दुष्प्रभाव इस राशि के जातक के रिश्तों पर पड़ेगा. लेकिन सबसे ज़्यादा परेशानी आर्थिक रूप से हो सकती है. खर्च में बढ़ौतरी हो सकती है. यदि जातक पूर्व से लोन लिए बैठा है तो उसे चुकाना भी मुमकिन नज़र नहीं आ रहा है. जी ज व्यापार या कारोबार से जुड़े हैं उन्हें भी नुक़सान हो सकता है.
वृषभ: इस राशि के जातक का समय भी कुछ अच्छा नहीं रहेगा , वैसे तो वृषभ में शुक्र पहले और छठवें स्थान के स्वामी है। लेकिन वे कुंडली के चौथे भाव में वक्री होंगे जिसकी वजह से आर्थिक समस्याओं से सामान होगा, इस अवधि में जातक को धन संबंधी दिक़्क़तों का सामना करना पद सकता है. प्रॉपर्टी ख़रीदने का प्लान कर रहे लेकिन उसमे घाटा होने की भी संभावना है.
कन्या: इस राशि में शुक्र बारहवें भाव में वक्री होंगे जिसके प्रभाव से कन्या राशि के जातक अर्थी परेशानियों से घिर सकते हैं. परिवार में झटपट हो सकती है. परिवार के बीच तनाव का माहौल बन सकता है. आर्थिक परेशानी को देखते हुए किसी भी तरह का निवेश इस समयावधि में नुक़सान ही दिलाएगा सावधानी बरतें.
वृश्चिक: इस राशि की कुंडली में चंद्र राशि में शुक्र ग्रह दावे भाव में वक्री होंगे जिसके दुष्प्रभाव से पारिवारिक तनाव और मनमुटाव हो सकता है. रिश्तों को संभलकर हैंडल करें. आर्थिक रूप से परेशानियाँ होंगी कार्यक्षेत्र में भी समस्याओं के चलते नौकरी छूट सकती है..
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं, ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.