ETV Bharat / state

चार चोर गिरफ्तार, ढाई लाख के गहने सहित शोरूम का सामान बरामद - Fake facebook account

उज्जैन पुलिस ने ढ़ाई लाख रुपए के जेवरात सहित लेदर शोरूम में चोरी का सामान जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इन चारों आरोपियों ने नौ जुलाई और 29 मार्च 2020 को उज्जैन जिले के दो थाना क्षेत्रों में वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें नरवर थाना क्षेत्र में लेदर शोरूम में चोरी और जीवाजी गंज थाना क्षेत्र के एक मकान में किए गए करीब ढाई लाख रुपए से अधिक के जेवरात की चोरी करना कबूल किया है.

Four accused of theft arrested
चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 8:06 PM IST

Updated : Aug 7, 2020, 8:51 PM IST

उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने ढ़ाई लाख रुपए के जेवरात सहित लेदर शोरूम में चोरी का सामान जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उज्जैन साइबर शाखा के मुताबिक इन चारों आरोपियों ने नौ जुलाई और 29 मार्च 2020 को उज्जैन जिले के दो थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें नरवर थाना क्षेत्र में लेदर शोरूम में चोरी और जीवाजी गंज थाना क्षेत्र के एक मकान में किए गए करीब ढाई लाख रुपए से अधिक के जेवरात की चोरी करना कबूल किया है.

चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार

एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि जीवाजी गंज थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पकड़ा गया आरोपी अब्दुल वसीम से जब पूछताछ की गई तो उसने दोनों चोरी करना कबूल किया और अपने अन्य तीन साथियों के नाम भी पुलिस को बता दिए. पुलिस ने चार आरोपियों फैजान, वसीम ,फैजल सहित एक अन्य को इन दोनों चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. जिनके पास से ढ़ाई से तीन लाख का सामान भी पुलिस ने जब्त किया है. इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि इनमें से आरोपी वसीम तो पहले भी कई अपराधों में लिप्त रहा है और इस पर 3000 का इनाम भी घोषित कर रखा था.

पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान अवैध शराब जब्त

उज्जैन की नागदा पुलिस ने तीन व्यक्तियों को अवैध शराब की 30 पेटी देसी प्लेन मदिरा परिवहन करते हुए उज्जैन बाईपास रोड के आर्य पेट्रोल पंप के पास पेट्रोलिंग के दौरान पकड़ा है. आरोपियों के पास से 270 लीटर अवैध शराब जब्त की है, जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 1 लाख रुपए बताई जा रही है.

लूट के मामले में चार आरोपी हुए थे गिरफ्तार

कुछ दिनों पहले खाचरोद के रहने वाले सराफा व्यापारी अल्पेश के साथ नागदा में दो लाख रुपए की लूट हुई थी. 10 दिन बाद पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए लूट की घटना को अंजाम देने वाले सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नकदी सहित करीब एक लाख 90 हजार का सामान जब्त तक कर लिया था.

उधार के पैसे मांगने पर मर्डर

उज्जैन पुलिस ने जिले के ग्राम बनवाड़ा में अज्ञात युवक की हत्या का खुलासा किया था. उज्जैन ग्रामीण एडिशनल आकाश भूरिया ने बताया कि थाना नागदा अंतर्गत बनवाड़ा गांव में नदी के पास एक अज्ञात शख्स का शव पड़े होने की सूचना मिली थी. उसी दौरान नागदा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मर्ग कायम कर घटना की विवेचना शुरू कर दी थी. जांच के दौरान मौके पर ही मृतक के भाई जितेंद्र ने शव की शिनाख्त की. मृतक की पहचान रामेश्वर के रूप में हुई है. जो छोटा चिरोला गांव का निवासी था.

एसपी के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट

उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह के नाम पर सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर रुपए मांगने का मामला सामने आया है, जिसमें देर रात एसपी ने अकाउंट को बंद करवाकर साइबर सेल में इसकी शिकायत की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर केस से जुड़े पहलू पर छानबीन शुरू कर दी है.

उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने ढ़ाई लाख रुपए के जेवरात सहित लेदर शोरूम में चोरी का सामान जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उज्जैन साइबर शाखा के मुताबिक इन चारों आरोपियों ने नौ जुलाई और 29 मार्च 2020 को उज्जैन जिले के दो थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें नरवर थाना क्षेत्र में लेदर शोरूम में चोरी और जीवाजी गंज थाना क्षेत्र के एक मकान में किए गए करीब ढाई लाख रुपए से अधिक के जेवरात की चोरी करना कबूल किया है.

चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार

एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि जीवाजी गंज थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पकड़ा गया आरोपी अब्दुल वसीम से जब पूछताछ की गई तो उसने दोनों चोरी करना कबूल किया और अपने अन्य तीन साथियों के नाम भी पुलिस को बता दिए. पुलिस ने चार आरोपियों फैजान, वसीम ,फैजल सहित एक अन्य को इन दोनों चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. जिनके पास से ढ़ाई से तीन लाख का सामान भी पुलिस ने जब्त किया है. इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि इनमें से आरोपी वसीम तो पहले भी कई अपराधों में लिप्त रहा है और इस पर 3000 का इनाम भी घोषित कर रखा था.

पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान अवैध शराब जब्त

उज्जैन की नागदा पुलिस ने तीन व्यक्तियों को अवैध शराब की 30 पेटी देसी प्लेन मदिरा परिवहन करते हुए उज्जैन बाईपास रोड के आर्य पेट्रोल पंप के पास पेट्रोलिंग के दौरान पकड़ा है. आरोपियों के पास से 270 लीटर अवैध शराब जब्त की है, जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 1 लाख रुपए बताई जा रही है.

लूट के मामले में चार आरोपी हुए थे गिरफ्तार

कुछ दिनों पहले खाचरोद के रहने वाले सराफा व्यापारी अल्पेश के साथ नागदा में दो लाख रुपए की लूट हुई थी. 10 दिन बाद पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए लूट की घटना को अंजाम देने वाले सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नकदी सहित करीब एक लाख 90 हजार का सामान जब्त तक कर लिया था.

उधार के पैसे मांगने पर मर्डर

उज्जैन पुलिस ने जिले के ग्राम बनवाड़ा में अज्ञात युवक की हत्या का खुलासा किया था. उज्जैन ग्रामीण एडिशनल आकाश भूरिया ने बताया कि थाना नागदा अंतर्गत बनवाड़ा गांव में नदी के पास एक अज्ञात शख्स का शव पड़े होने की सूचना मिली थी. उसी दौरान नागदा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मर्ग कायम कर घटना की विवेचना शुरू कर दी थी. जांच के दौरान मौके पर ही मृतक के भाई जितेंद्र ने शव की शिनाख्त की. मृतक की पहचान रामेश्वर के रूप में हुई है. जो छोटा चिरोला गांव का निवासी था.

एसपी के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट

उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह के नाम पर सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर रुपए मांगने का मामला सामने आया है, जिसमें देर रात एसपी ने अकाउंट को बंद करवाकर साइबर सेल में इसकी शिकायत की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर केस से जुड़े पहलू पर छानबीन शुरू कर दी है.

Last Updated : Aug 7, 2020, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.