ETV Bharat / state

शश महापुरुष राजयोग: शनिदेव का कुंभ में राशि परिवर्तन, दुर्लभ राजयोग से सोने जैसी चमकेगी इन राशियों की किस्मत

Shash Mahapurush Rajyog 2024: नया साल शुरू होने के साथ ही कई ग्रह अपने राशि परिवर्तन करेंगे. इन महत्वपूर्ण ग्रहों के राशि परिवर्तन से राशि चक्र की सभी राशियां समय-समय पर भावित होंगी. आज हम बात करेंगे न्याय के देवता कहे जाने वाले शनि ग्रह की जो 2024 में शश महापुरुष राजयोग का निर्माण कर रहे हैं. आइये जानते हैं क्या है ये खास राजयोग और किन राशियों की चमकाने वाली किस्मत.

Shash Mahapurush Rajyog 2024
शश महापुरुष राजयोग 2024
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 1, 2024, 5:30 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 5:46 PM IST

भिंड। साल 2024 में न्याय और कर्म के देवता शनिदेव अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे. जब ये राशि परिवर्तन होगा. तब एक ऐसे राजयोग का निर्माण होगा, जिसे शश महापुरुष राजयोग कहा जाता है. ज्योतिषियों के मुताबिक शश राजयोग के प्रभाव से लोगों के अटके काम बनते हैं. वहीं कई जातकों को धनलाभ भी होता है.

क्या है शश महापुरुष राजयोग?: ज्योतिष शास्त्र में शश महापुरुष राजयोग का निर्माण बहुत ही शुभ माना जाता है. इस राजयोग का निर्माण तब होता है. जब किसी जातक की कुंडली में शनिदेव यानी शनिग्रह लग्नभाव में या चंद्रमा से केंद्र में स्थित हों, अर्थात शनि कुंडली के प्रथम, चतुर्थ, सप्तम या दशमभाव में हो या चन्द्र तुला या मकर राशि में हो. ग्रहों की इन स्थितियों में शश राजयोग का निर्माण होता है. इस राजयोग का प्रभाव भी जातक के लिए बेहद फलदायी है, क्योंकि इस राजयोग में जातक को धन की कमी नहीं होती है.

इन राशियों को होगा लाभ: ज्योतिष एक्सपर्ट पंडित प्रणयन एम पाठक के अनुसार इस वर्ष जब शनि ग्रह अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे. तब शश राजयोग का निर्माण होगा. इसके प्रभाव से राशि चक्र की तीन राशियों को लाभ ही लाभ होने वाला है. खासकर इस बार इस राजयोग में जातकों के वैवाहिक जीवन में भी खुशहाली आएगी.

वृषभ राशि: शेष राज योग वृषभ राशि में व्यापार और वैवाहिक जीवन के लिए बहुत अच्छा रहेगा. इसके निर्माण से आपका व्यापार तरक्की करेगा. आपके निर्णय आपको धनलाभ दिलायेंगे, वहीं वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी. वहीं नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं का इंतजार खत्म हो सकता है. नौकरी पेशा जातकों को उनके काम की सराहना मिलेगी. आईटी या इंजीनियरिंग क्षेत्र के जातकों के लिए ये समय अच्छा रहने वाला है. क्योंकि वृषभ राशि में शश राजयोग कुंडली के कर्मभाव में बनेगा.

सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों की कुंडली में इस बार शश महापुरुष राजयोग निर्माण सप्तम भाव में होगा, जिसके प्रभाव से विवाहित जोड़ों के लिए यह बहुत लाभदायक रहेगा, इस राजयोग की वजह से जीवन में खुशहाली आएगी. अपने पार्टनर से तालमेल बढ़ेगा, आपको अपने जीवनसाथ का साथ अपने कार्यों में भी मिलेगा. वहीं धन की स्थिति भी इस वर्ष आपके लिए मज़बूत रहेगी, आप नया घर या वाहन खरीदने पर भी विचार कर सकते हैं. इसके आसार भी बन रहे हैं.

कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों की कुंडली में भी शश राजयोग का निर्माण लग्न भाव में होगा. जिसके प्रभाव से वैवाहिक जीवन में खुशियां आएगी. पति पत्नी के बीच आपसी प्रेम और तालमेल की बढ़ोतरी होगी. साथ ही जो जातक अब तक अपने जीवनसाथी का इंतजार कर रहे हैं. उनके विवाह के भी असर बन सकते हैं. वहीं नौकरी पेशा जातकों के लिए इस राजयोग से अच्छा समय आयेगा, उन्हें नये अवसर प्राप्त हो सकते हैं. साथ ही कार्यशैली भी बेहतर होगी.

यहां पढ़ें...

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता है.)

भिंड। साल 2024 में न्याय और कर्म के देवता शनिदेव अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे. जब ये राशि परिवर्तन होगा. तब एक ऐसे राजयोग का निर्माण होगा, जिसे शश महापुरुष राजयोग कहा जाता है. ज्योतिषियों के मुताबिक शश राजयोग के प्रभाव से लोगों के अटके काम बनते हैं. वहीं कई जातकों को धनलाभ भी होता है.

क्या है शश महापुरुष राजयोग?: ज्योतिष शास्त्र में शश महापुरुष राजयोग का निर्माण बहुत ही शुभ माना जाता है. इस राजयोग का निर्माण तब होता है. जब किसी जातक की कुंडली में शनिदेव यानी शनिग्रह लग्नभाव में या चंद्रमा से केंद्र में स्थित हों, अर्थात शनि कुंडली के प्रथम, चतुर्थ, सप्तम या दशमभाव में हो या चन्द्र तुला या मकर राशि में हो. ग्रहों की इन स्थितियों में शश राजयोग का निर्माण होता है. इस राजयोग का प्रभाव भी जातक के लिए बेहद फलदायी है, क्योंकि इस राजयोग में जातक को धन की कमी नहीं होती है.

इन राशियों को होगा लाभ: ज्योतिष एक्सपर्ट पंडित प्रणयन एम पाठक के अनुसार इस वर्ष जब शनि ग्रह अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे. तब शश राजयोग का निर्माण होगा. इसके प्रभाव से राशि चक्र की तीन राशियों को लाभ ही लाभ होने वाला है. खासकर इस बार इस राजयोग में जातकों के वैवाहिक जीवन में भी खुशहाली आएगी.

वृषभ राशि: शेष राज योग वृषभ राशि में व्यापार और वैवाहिक जीवन के लिए बहुत अच्छा रहेगा. इसके निर्माण से आपका व्यापार तरक्की करेगा. आपके निर्णय आपको धनलाभ दिलायेंगे, वहीं वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी. वहीं नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं का इंतजार खत्म हो सकता है. नौकरी पेशा जातकों को उनके काम की सराहना मिलेगी. आईटी या इंजीनियरिंग क्षेत्र के जातकों के लिए ये समय अच्छा रहने वाला है. क्योंकि वृषभ राशि में शश राजयोग कुंडली के कर्मभाव में बनेगा.

सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों की कुंडली में इस बार शश महापुरुष राजयोग निर्माण सप्तम भाव में होगा, जिसके प्रभाव से विवाहित जोड़ों के लिए यह बहुत लाभदायक रहेगा, इस राजयोग की वजह से जीवन में खुशहाली आएगी. अपने पार्टनर से तालमेल बढ़ेगा, आपको अपने जीवनसाथ का साथ अपने कार्यों में भी मिलेगा. वहीं धन की स्थिति भी इस वर्ष आपके लिए मज़बूत रहेगी, आप नया घर या वाहन खरीदने पर भी विचार कर सकते हैं. इसके आसार भी बन रहे हैं.

कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों की कुंडली में भी शश राजयोग का निर्माण लग्न भाव में होगा. जिसके प्रभाव से वैवाहिक जीवन में खुशियां आएगी. पति पत्नी के बीच आपसी प्रेम और तालमेल की बढ़ोतरी होगी. साथ ही जो जातक अब तक अपने जीवनसाथी का इंतजार कर रहे हैं. उनके विवाह के भी असर बन सकते हैं. वहीं नौकरी पेशा जातकों के लिए इस राजयोग से अच्छा समय आयेगा, उन्हें नये अवसर प्राप्त हो सकते हैं. साथ ही कार्यशैली भी बेहतर होगी.

यहां पढ़ें...

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता है.)

Last Updated : Jan 1, 2024, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.