उज्जैन। जिले के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से 25 मई को सात कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए. इनमें चार महिला और तीन पुरुष शामिल हैं. इस दौरान मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सुधाकर वैद्य, डॉक्टर मोहित समाधिया, डॉक्टर शैलेन्द्र शर्मा सहित मेडिकल कॉलेज के अन्य स्टाफ ने स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों के सम्मान में ताली बजाकर अभिवादन किया, साथ ही पुष्पगुच्छ भेंट किए.
इस दौरान सभी मरीजों को डॉक्टर सुधाकर वैद्य ने आगामी 7 से 14 दिनों तक बरती जाने वाली विशेष सतर्कता की जानकारी दी, साथ ही कहा है कि, 14 दिन के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें. वहीं घर जा रहे मरीजों ने अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं और उपचार के बारे में कहा कि, यहां पर मरीजों की बहुत ही अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है. मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन का धन्यवाद किया. अपर कलेक्टर सुजानसिंह रावत ने सभी मरीजों को शुभकामनाएं दी है.
सोमवार को मक्सी रोड स्थित पीटीएस से दो लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने-अपने घर चले गए. अपर कलेक्टर अत्येंद्रसिंह गुर्जर और अन्य चिकित्सकों ने स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे लोगों को शुभकामनाएं देकर विदा किया. साथ ही 7 से 14 दिनों तक अपने ही घरों में क्वारंटाइन होने की हिदायत दी गई.
इस दौरान डॉक्टर एएस तोमर, डॉक्टर दीपक विश्वकर्मा, डॉक्टर एसके अखंड, डॉक्टर रोहन कांठेड़, स्वास्थ्यकर्मी एम्बरोज जॉर्ज, अमित यादव, रवि यादव, मलेरिया निरीक्षक सावन कंडारे, अरविंद सेठिया, डॉक्टर अरविंद भटनागर, डॉक्टर एसके कंठ, डॉक्टर अनीता भिलवार, डॉक्टर कपिल चौहान, डॉक्टर सुखदेव करवाना, ब्रजमोहन कौशल, पंकज तोमर, दिलीप चौहान, अन्य स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मी मौजूद थे.