ETV Bharat / state

Sawan 6th Somwar: लाखों श्रद्धालुओं ने देखी बाबा महाकाल की भस्म आरती, शीघ्र दर्शन से मंदिर को हुई 5 करोड़ से अधिक की आय - बाबा महाकाल पहुंचे लाखों श्रद्धालु

Ujjain Mahakaleshwar Temple: उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में सावन के छठे सोमवार पर भगवान महाकाल की भस्म आरती में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लिए. वहीं, 251 रुपए की शीघ्र दर्शन व्यवस्था से मंदिर की आय 5 करोड़ रुपए से अधिक हुई है.

Lakhs of devotees reached Baba Mahakal
बाबा महाकाल की भस्म आरती
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 7:47 AM IST

Updated : Aug 14, 2023, 9:12 AM IST

महाकाल मंदिर में उमडे़ श्रद्धालु

उज्जैन। सावन के छठे सोमवार को महाकाल मंदिर में अल सुबह 2:30 बजे मंदिर के पट खोले गए. सबसे पहले बाबा महाकाल को जल चढ़ाकर दूध, घी, शहद, शकर व दही से पंचामृत अभिषेक के बाद बाबा का भांग से श्रृंगार किया. उसके बाद भगवान महाकाल को भस्मी अर्पित की गई. वहीं, भस्म आरती के बाद बाबा का चंदन, फल व वस्त्र से विशेष श्रृंगार किया. इस बार श्रद्धालुओं के लिए चलित भस्म आरती से भी दर्शन की व्यवस्था की गई है. जिसमें महाकाल प्रबंधक समिति ने 40 मिनट में श्रद्धालुओं को दर्शन की व्यवस्था की है. बता दें कि रविवार से लाखों श्रद्धालुओं का उज्जैन आना शुरू हो गया था. रविवार, सोमवार और 15 अगस्त की छुट्टी होने से लाखों संख्या में श्रद्धालुओं उज्जैन पहुंच रहे हैं.

सुलभ दर्शन के लिए चाक-चौबंद व्यवस्थाएं: श्री महाकालेश्वर मंदिर में सरल, सुगम, सुलभ दर्शन के लिए प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की गई हैं, जिससे सभी श्रद्धालुओं आसानी से दर्शन हो रहे हैं. मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर संदीप कुमार सोनी ने बताया कि, ''श्री महाकालेश्वर मंदिर द्वारा दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए शीघ्र दर्शन की व्यवस्था है. जिसमें भक्त 250 रुपए प्रति श्रद्धालु भेंट राशि प्रदाय कर रसीद प्राप्त कर श्री महाकालेश्वर भगवान के शीघ्र दर्शन कर सकते हैं.''

Lakhs of devotees reached Baba Mahakal
बाबा महाकाल पहुंचे लाखों श्रद्धालु

शीघ्र दर्शन से 5 करोड़ से अधिक की भेंटराशि प्राप्त हुई: अपर कलेक्टर संदीप कुमार सोनी में बताया कि ''श्रावण माह में 1 जुलाई से 10 अगस्त तक रुपये 250/- शीघ्र दर्शन की रसीद से श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को 5 करोड़ 84 लाख 24 हजार 2 सौ 50 रुपए की आय हुई है. महाकालेश्वर मंदिर द्वारा द्वार क्रमांक 1 मंदिर प्रशासनिक कार्यालय के सामने, श्री बड़ा गणेश मन्दिर के पास अन्नक्षेत्र में, द्वार क्रमांक 04, व मानसरोवर प्रोटोकॉल कार्यालय में रुपये 250 के काउंटर लगाए गए हैं. वेबसाइट www.shrimahakaleshwar.com पर ऑनलाइन बुकिंग कर सुगमता से शीघ्र दर्शन का लाभ ले सकते हैं.''

Also Read

सावन में हर इच्छा पूरी करते हैं बाबा महाकाल: सावन का महीना भगवान महाकाल का अति प्रिय महीना होता है. ऐसे में श्रद्धालु भगवान महाकाल को प्रसन्न करने के लिए अनेकों प्रकार के जतन करते हैं. भगवान महाकाल की उपासना कर पूजा में और भक्ति में लीन रहते हैं. माना जाता है कि भगवान महाकाल के दर्शन मात्र से ही सारी इच्छाएं पूर्ण हो जाती हैं. इसके अलावा यदि कोई श्रद्धालु सच्चे मन से भगवान महाकाल को एक बेलपत्र चढ़ाए तो बाबा उसकी इच्छाएं पूर्ण करते हैं और यह सिलसिला पूरे सावन तक ऐसे ही चलता रहता है.

लाइव दर्शन के लिए समिति की वेबसाईट: उज्जैन www.mahakaleshwar.nic.in एवं फेसबुक पेज पर भगवान की आरती और दिन भर दर्शन के साथ साथ सवारी का सीधा प्रसारण (लाइव) किया जाएगा. जिससे उज्जैन सहित देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु बाबा श्री महाकाल के दर्शन व सवारी के सीधे प्रसारण का लाभ घर पर ही प्राप्त कर सकेंगे.

महाकाल मंदिर में उमडे़ श्रद्धालु

उज्जैन। सावन के छठे सोमवार को महाकाल मंदिर में अल सुबह 2:30 बजे मंदिर के पट खोले गए. सबसे पहले बाबा महाकाल को जल चढ़ाकर दूध, घी, शहद, शकर व दही से पंचामृत अभिषेक के बाद बाबा का भांग से श्रृंगार किया. उसके बाद भगवान महाकाल को भस्मी अर्पित की गई. वहीं, भस्म आरती के बाद बाबा का चंदन, फल व वस्त्र से विशेष श्रृंगार किया. इस बार श्रद्धालुओं के लिए चलित भस्म आरती से भी दर्शन की व्यवस्था की गई है. जिसमें महाकाल प्रबंधक समिति ने 40 मिनट में श्रद्धालुओं को दर्शन की व्यवस्था की है. बता दें कि रविवार से लाखों श्रद्धालुओं का उज्जैन आना शुरू हो गया था. रविवार, सोमवार और 15 अगस्त की छुट्टी होने से लाखों संख्या में श्रद्धालुओं उज्जैन पहुंच रहे हैं.

सुलभ दर्शन के लिए चाक-चौबंद व्यवस्थाएं: श्री महाकालेश्वर मंदिर में सरल, सुगम, सुलभ दर्शन के लिए प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की गई हैं, जिससे सभी श्रद्धालुओं आसानी से दर्शन हो रहे हैं. मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर संदीप कुमार सोनी ने बताया कि, ''श्री महाकालेश्वर मंदिर द्वारा दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए शीघ्र दर्शन की व्यवस्था है. जिसमें भक्त 250 रुपए प्रति श्रद्धालु भेंट राशि प्रदाय कर रसीद प्राप्त कर श्री महाकालेश्वर भगवान के शीघ्र दर्शन कर सकते हैं.''

Lakhs of devotees reached Baba Mahakal
बाबा महाकाल पहुंचे लाखों श्रद्धालु

शीघ्र दर्शन से 5 करोड़ से अधिक की भेंटराशि प्राप्त हुई: अपर कलेक्टर संदीप कुमार सोनी में बताया कि ''श्रावण माह में 1 जुलाई से 10 अगस्त तक रुपये 250/- शीघ्र दर्शन की रसीद से श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को 5 करोड़ 84 लाख 24 हजार 2 सौ 50 रुपए की आय हुई है. महाकालेश्वर मंदिर द्वारा द्वार क्रमांक 1 मंदिर प्रशासनिक कार्यालय के सामने, श्री बड़ा गणेश मन्दिर के पास अन्नक्षेत्र में, द्वार क्रमांक 04, व मानसरोवर प्रोटोकॉल कार्यालय में रुपये 250 के काउंटर लगाए गए हैं. वेबसाइट www.shrimahakaleshwar.com पर ऑनलाइन बुकिंग कर सुगमता से शीघ्र दर्शन का लाभ ले सकते हैं.''

Also Read

सावन में हर इच्छा पूरी करते हैं बाबा महाकाल: सावन का महीना भगवान महाकाल का अति प्रिय महीना होता है. ऐसे में श्रद्धालु भगवान महाकाल को प्रसन्न करने के लिए अनेकों प्रकार के जतन करते हैं. भगवान महाकाल की उपासना कर पूजा में और भक्ति में लीन रहते हैं. माना जाता है कि भगवान महाकाल के दर्शन मात्र से ही सारी इच्छाएं पूर्ण हो जाती हैं. इसके अलावा यदि कोई श्रद्धालु सच्चे मन से भगवान महाकाल को एक बेलपत्र चढ़ाए तो बाबा उसकी इच्छाएं पूर्ण करते हैं और यह सिलसिला पूरे सावन तक ऐसे ही चलता रहता है.

लाइव दर्शन के लिए समिति की वेबसाईट: उज्जैन www.mahakaleshwar.nic.in एवं फेसबुक पेज पर भगवान की आरती और दिन भर दर्शन के साथ साथ सवारी का सीधा प्रसारण (लाइव) किया जाएगा. जिससे उज्जैन सहित देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु बाबा श्री महाकाल के दर्शन व सवारी के सीधे प्रसारण का लाभ घर पर ही प्राप्त कर सकेंगे.

Last Updated : Aug 14, 2023, 9:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.