उज्जैन। सांची दुग्ध पार्लर के कर्मचारियों की हड़ताल ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से उज्जैन और आसपास के शहरों में दूध की सप्लाई नहीं हो पाई है. घरों में दूध नहीं पहुंचने से लोग परेशान हो रहे हैं.
उज्जैन के सांची दुग्ध संघ से ना सिर्फ उज्जैन बल्कि आसपास के कई शहरों में दूध की सप्लाई की जाती है. सांची के छोटे-छोटे पार्लर से लेकर लोगों के घरों तक सांची का दूध पहुंचाया जाता है, लेकिन कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से सांची दूध की सप्लाई की दिक्कत आ रही है.
कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से लोगों की घरों में सप्लाई किया जाने वाला दूध मक्सी रोड स्थित सांची दूध केंद्र में ही रखा रह गया. दुग्ध संघ में काम करने वाले मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर दी है और इसी के चलते दूध की सप्लाई नहीं हो पायी है. पूरे मामले में दुग्ध संघ का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहा है. आम जनता दूध की सप्लाई से परेशान है.
खास बातें
- सांची दुग्ध संघ के कर्मचारियों की हड़ताल
- दूध की सप्लाई नहीं होने से लोग परेशान
- सांची दुग्ध केंद्र से नहीं हुई दूध की सप्लाई
- दुग्ध संघ के अधिकारियों का मामले में कोई जवाब नहीं