उज्जैन। विश्वव्यापी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते देश और प्रदेश के साथ-साथ उज्जैन शहर के कई कोरोना योद्धा व सैकड़ों लोग चपेट में आकर दिवगंत हो चुके हैं. ऐसे में उन दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कोई धार्मिक अनुष्ठान और तर्पण भी नहीं किया गया था. उज्जैन में विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने मिलकर कोरोना में दिवंगत हुए लोगों की शांति के लिए सामूहिक तर्पण किया है.
कोरोना महामारी में दिवंगत हुए लोगों की आत्मशांति के लिए आज मोक्षदायिनी शिप्रा नदी में तर्पण किया गया. मां शिप्रा तैराक दल, श्री क्षेत्र पंडा समिति रामघाट और राठौर समाज ट्रस्ट उज्जैन ने सयुंक्त रुप से शिप्रा नदी के किनारे रामघाट पर कोरोना से मरने वालों की आत्म की शांति के लिए सामूहिक तर्पण किया. मां क्षिप्रा का दुग्ध अभिषेक एवं मछलियों को भोजन कराया गया. जिसके बाद विधि विधान से पंडित शुभम गुरु द्वारा सभी आत्माओं का तर्पण कराया गया. मां क्षिप्रा तैराक दल से संतोष सोलंकी, क्षेत्र पंडा समिति अध्यक्ष मोहनराज गुरु एवं राठौर समाज की ओर से ट्रस्टी ने तर्पण किया. इस अवसर पर श्री क्षेत्र पंडा समिति के अध्यक्ष मोहनराज गुरु सहित तमाम समादसेवियों ने कोरोना महामारी में दिवगंत जनों की मोक्ष प्राप्ती की प्रार्थना की.