दतिया: मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा एक दिन के अल्प प्रवास पर रविवार को दतिया पहुंचे. यहां उन्होंने दतिया महोत्सव मेले का शुभारंभ किया. इसके अलावा जिले में आयोजित कई कार्यक्रमों में भी उन्होंने भाग लिया. शाम को भाजपा कार्यालय पर पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकत करने के बाद वे देर शाम वापस भोपाल के लिए रवाना हो गए.
दतिया महोत्सव का किया शुभारंभ
डॉ. नरोत्तम मिश्रा एक दिवसीय दौरे पर सुबह करीब साढ़े 9 बजे सड़क मार्ग से दतिया पहुंचे थे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद डॉ. मिश्रा दतिया महोत्सव मेले का शुभारंभ करने पहुंचे. जहां भारी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया. इसके अलावा असनयी के समीप स्थित राम लला मंदिर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में भी शामिल हुए.
आज दतिया के स्थानीय असनयी के समीप स्थित श्री राम लला मंदिर पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में सम्मिलित होने का सुअवसर प्राप्त हुआ, इस दौरान कथावाचक महाराज श्री राजेश्वर पटसारिया जी को माल्यार्पण और सादर वंदन कर आयोजित कथा का श्रवण किया। भागवत कथा श्रवण करने से मन का शुद्धीकरण होता… pic.twitter.com/fIgxV7lbTZ
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 1, 2024
बता दें कि, हर साल दतिया महोत्सव मेले का आयोजन किया जाता है. यह मेला करीब 1 महीने चलता है. हर साल इसका शुभारंभ नरोत्तम मिश्रा द्वारा ही किया जाता है. जानकारों का कहना है कि इस मेले की शुरूआत नरोत्तम मिश्रा ने ही की थी. इसमें शामिल होने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.
- मां बगलामुखी की शरण में अचानक क्यों पहुंचे यूपी के चर्चित विधायक राजा भैया
- पीतांबरा पीठ पहुंचे उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री, पूजा-अर्चना कर 40 मिनट लगाया ध्यान
हर शनिवार पहुंचते हैं मां बगलामुखी के दरबार
मां बगलामुखी दरबार पीठ से जुड़े सेवक बताते हैं कि "मां सत्ता की देवी हैं. यहां दर्शन करने आने वाले नेताओं को सत्ता में मनचाहा पद मिलता है. नरोत्तम मिश्रा भी हर शनिवार पीतांबरा पीठ पहुंचते हैं और मां बगलामुखी और मां धूमावती माता की आराधना करते हैं." पूर्व गृहमंत्री मिश्रा करीब 30 सालों में 6 बार विधायक और 3 बार मंत्री भी रह चुके हैं.