उज्जैन। उज्जैन में चल रहे दो दिवसीय पंचायत सचिव संगठन के शपथ ग्रहण समारोह के पहले दिन पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होनें हनीट्रैप मामले में बयान देते हुए कहा कि 'हनी ट्रैप के माध्यम से बीजेपी, प्रदेश सरकार को अस्थिर करके गिराना चाहती है और भाजपा के कुछ पूर्व मंत्रियों ने महिलाओं को कांग्रेस के विधायकों और अधिकारियों के पीछे छोड़ रखा है'.
साथ ही कार्यक्रम के दौरान सज्जन सिंह वर्मा ने सचिवों को आश्वासन दिया कि पंचायत सचिव से प्रदेश सरकार ने जो वादे किए थे. उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा.
यह कार्यक्रम पंचायत सचिव के संगठन द्वारा किया गया. वही संगठन के प्रांताध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार को दो दिवसीय अधिवेशन के माध्यम से हमारी पीड़ाएं और समस्याएं सुनाई जाएंगी. वही सरकार से हमारी मांगे पूरी करने की बात रखी जाएगी. दूसरे दिन कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन भी शामिल होंगे.