उज्जैन। मध्य प्रदेश विधानसभा चार दिनों तक चली, जिसमें कई मुद्दों पर बहस नहीं हो सकी, जिसके चलते विपक्ष लगातार शिवराज सरकार पर निशाना साध रहा है, आज मध्य प्रदेश में संभागीय स्तर पर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए है, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा की प्रदेश में महिला उत्पीड़न ,बेरोजगारी , महंगाई और माफिया सिर उठाये खड़ी है, इसके बावजूद भी बीजेपी सरकार के मुखिया शिवराज सिंह और उनके मंत्री जनता को झूठ बोल रहे हैं.
करोड़ों का बिजनेस करने वाली कंपनियों को बेच रही सरकार
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह ने कहा कि
देश की कई छोटी-बड़ी कम्पनियां जब करोड़ों का बिजनेस कर रही हैं, तो उनको बेचा जा रहा है, एक दिन आएगा कि मोदी दिल्ली में बोर्ड लगा देंगे कि इंडिया फॉर सेल.
पूर्व मंत्री, सज्जन सिंह
भुट्टा पार्टी पर सज्जन का निशाना
भोपाल में हुई भुट्टा पार्टी को लेकर भी सज्जन सिंह वर्मा ने शिवराज और कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधा, उन्होंने कहा-
दोनों पाखण्डी हैं और दोनों पाखण्ड करने में पीछे नहीं रहते है, दोनों का अंतर्मन एक दूसरे के प्रति काला है, तुम कितने भी हाथ उठा कर गाने गा लो, दोनों सत्ता के लोलुप हैं, ये नोटंकी सिर्फ दिखावा है.
'कांग्रेस नेता सज्जन सिंह अपना IQ सही करें'- सांसद फिरोजिया
महंगाई को लेकर सज्जन ने खोई सज्जनता
पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने आरक्षण को लेकर कहा कि
ये कभी 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं देंगे, भोपाल में ओबीसी के मंत्रियों की बैठक सिर्फ नौटंकी थी, कांग्रेस की सरकार के समय महंगाई डायन खाये जात है गाना गाने वाले मोदी की क्या अब महंगाई डार्लिंग हो गयी है, क्या अब महंगाई विश्व सुंदरी हो गयी है. आने वाले उपचुनावों में बीजेपी का भविष्य तय होने वाला है.