उज्जैन। दुर्घटना मुक्त भारत अभियान के तहत आज उज्जैन जिले को अलग-अलग मार्ग से जोड़ने के लिए सड़क निर्माण की अनुमति मिली है. जिसकी जानकारी जिले के सांसद अनिल फिरोजिया ने मीडिया को दी. साथ ही उन्होंने कहा कि, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से आग्रह किया है कि, उज्जैन- झालावार रोड को आगामी कुंभ मेले को देखते हुए फोरलेन बनाया जाए. जिसकी औपचारिक स्वीकृति उन्होंने दे दी है.
उज्जैन से झालावार मार्ग में सबसे ज्यादा एक्सीडेंट के हादसे सामने आते हैं. जिसके चलते मार्ग को फोरलेन किया जाएगा, जिसकी लंबाई करीब 136 किलोमीटर होगी और इसकी निर्माण की लागत 504 करोड़ रुपए होगी. साथ ही उज्जैन से देवास मार्ग में बेहतर सड़क निर्माण कर उसमें भी 41 किलोमीटर में फोरलेन सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा, जिसकी लागत करीब 800 करोड़ रुपए होगी. उज्जैन से गरोठ को जोड़ने वाले मार्ग में भी बेहतर सड़क निर्माण कार्य 134 किलोमीटर में काम किया जाएगा. जिसकी लागत के लिए करीब 18 सौ करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है. यह सभी कार्य जल्दी शुरू किए जाएंगे. इसके लिए सांसद ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है.