उज्जैन। जिले के घट्टिया में संभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें डॉक्टर लक्ष्मी बघेल ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते हर साल की तरह स्वास्थ्य विभाग के जो नेशनल प्रोग्राम किये जाते थे, वो सभी प्रोग्राम नहीं हो पाए. अब शासन का आदेश है कि जो नेशनल प्रोग्राम नहीं हो पाए हैं उन्हें फिर से शुरू करवाया जाए.
कोरोना महामारी के चलते देशभर में हाहाकार मचा हुआ है. बैठक में बताया गया कि देशभर में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. जिसके चलते जो लोग फील्ड वर्क कर रहे हैं. उन्हें सतर्कता बरतने की जरूरत है. वहीं स्वास्थ्य विभाग घट्टिया की 17 दिन से लैब बंद होने पर डॉक्टर लक्ष्मी ने बताया कि अभी स्टाफ की कमी है. जल्द ही व्यवस्था ठीक की जाएगी. मीटिंग के बाद कोविड-19 टीम में कार्यरत एएनएम की मौत पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.