उज्जैन। घट्टिया के किसानों के लिए एक राहत की खबर सामने आई है. यहां सीएम कमलनाथ के निर्देश पर विधायक रामलाल मालवीय ने 18 करोड़ रुपए की राशि का वितरण किया. विधायक ने सीएम कमलनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने किसानों के दर्द को समझा और जिले के 128 गांव के 53 हजार 362 किसानों के लिए 75 करोड़ से अधिक की राशि दी. जो चार किश्तों में किसानों को बांटी जाएंगी. जिसकी ये पहली किश्त थी.
128 गांव के किसानों को मिली राहत
आपको बता दें कि घट्टिया तहसील के 128 गांवों में 53 हजार 362 किसानों की सोयाबीन की फसल अतिवृष्टि की वजह से खराब हो गई थी. जिसके बाद किसानों की मांग थी कि उन्हें राहत राशि दी जाए. विधायक ने कहा कि अगर कोई किसान रह जाता है तो वो अपनी पासबुक और कार्रवाई के दस्तावेज पटवारी को दें, जिससे उसे राशि मिल सके.