ETV Bharat / state

उज्जैन के 128 गांवों के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सीएम कमलनाथ ने दी ये सौगात - विधायक रामलाल मालवीय

ओलावृष्टि की वजह से कई किसानों की फसलें तबाह हो गईं, लिहाजा वे दाने-दाने को मोहताज हो रहे हैं. ऐसे में उज्जैन के घट्टिया तहसील के 128 गांवों के किसानों को सीएम कमलनाथ ने राहत दी है. जानिए पूरा मामला क्या है.

Relief amount distributed to farmers
128 गांव के किसानों को मिली राहत
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 12:29 AM IST


उज्जैन। घट्टिया के किसानों के लिए एक राहत की खबर सामने आई है. यहां सीएम कमलनाथ के निर्देश पर विधायक रामलाल मालवीय ने 18 करोड़ रुपए की राशि का वितरण किया. विधायक ने सीएम कमलनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने किसानों के दर्द को समझा और जिले के 128 गांव के 53 हजार 362 किसानों के लिए 75 करोड़ से अधिक की राशि दी. जो चार किश्तों में किसानों को बांटी जाएंगी. जिसकी ये पहली किश्त थी.

उज्जैन के 128 गांव के किसानों को मिली बड़ी खुशखबरी

128 गांव के किसानों को मिली राहत
आपको बता दें कि घट्टिया तहसील के 128 गांवों में 53 हजार 362 किसानों की सोयाबीन की फसल अतिवृष्टि की वजह से खराब हो गई थी. जिसके बाद किसानों की मांग थी कि उन्हें राहत राशि दी जाए. विधायक ने कहा कि अगर कोई किसान रह जाता है तो वो अपनी पासबुक और कार्रवाई के दस्तावेज पटवारी को दें, जिससे उसे राशि मिल सके.


उज्जैन। घट्टिया के किसानों के लिए एक राहत की खबर सामने आई है. यहां सीएम कमलनाथ के निर्देश पर विधायक रामलाल मालवीय ने 18 करोड़ रुपए की राशि का वितरण किया. विधायक ने सीएम कमलनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने किसानों के दर्द को समझा और जिले के 128 गांव के 53 हजार 362 किसानों के लिए 75 करोड़ से अधिक की राशि दी. जो चार किश्तों में किसानों को बांटी जाएंगी. जिसकी ये पहली किश्त थी.

उज्जैन के 128 गांव के किसानों को मिली बड़ी खुशखबरी

128 गांव के किसानों को मिली राहत
आपको बता दें कि घट्टिया तहसील के 128 गांवों में 53 हजार 362 किसानों की सोयाबीन की फसल अतिवृष्टि की वजह से खराब हो गई थी. जिसके बाद किसानों की मांग थी कि उन्हें राहत राशि दी जाए. विधायक ने कहा कि अगर कोई किसान रह जाता है तो वो अपनी पासबुक और कार्रवाई के दस्तावेज पटवारी को दें, जिससे उसे राशि मिल सके.

Intro:घट्टीया तहसील में 18 करोड़ से ज्यादा राहत राशि वितरण की गई किसानों को चेहरे पर चमकBody:घट्टीया जनपद प्रांगण में आज प्रदेश के मुखिया कमलनाथ जी के निर्देश अनुसार घटिया विधानसभा के विधायक रामलाल मालवीय द्वारा 18 करोड़ की राहत राशि वितरण की गई वहीं विधायक रामलाल मालवीय ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने किसानों का दर्द समझा और घटिया तहसील में 128 गांव में 53 362 किसानों को 75 करोड़ 65 लाख 92243 लाख रुपए की राशि दी है जो चार किस्तों में या राशि किसानों को बांटना हैConclusion:पहली किस्त में घट्टीया तहसील के 18 करोड से ज्यादा चेक वितरण किए है वहीं दूसरी किस्त 2 महीने दी जाएगी वहीं 128 गांव 53362 किसानों को अतिवृष्टि से सोयाबीन की फसल खराब हुई थी और सभी किसानों को राहत राशि दी गई और उसके बाद अगर कोई दिशान छूट जाता है तो हमारा प्रशासनिक अमला वह अपने पटवारी गांव-गांव जाकर किसानों से मिल रहे हैं वहीं किसान भी अपनी पासबुक वह कागज कार्रवाई पटवारी को दें जिसे हम राहत राशि देने का प्रयास करेंगे


बाईट :- विधायक रामलाल मालवीय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.